Site icon Groundzeronews

*मुख्यमंत्री के सुशासन में दूरस्थ अंचल के लोगों को मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ, सुखनाथ का हुआ निःशुल्क ईलाज, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद..*

IMG 20240924 WA0001

जशपुरनगर 24 सितम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में जशपुर जिले के दूरस्थ अंचल में निवासरत् लोगों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से ग्राम खोंगा निवासी सुखनाथ राम का आयुष्मान कार्ड से मुफ्त ईलाज हुआ। अब सुखनाथ राम पूरी तहर स्वस्थ हैं।
हितग्राही सुखनाथ ने बताया कि एक दिन इनके पेट में तेज दर्द उठा। डॉक्टरों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उनकी ऑतों में समस्या थी। इलाज के दौरान उनका आयुष्मान कार्ड बनाया गया और आयुष्मान कार्ड से उनका निःशुल्क ईलाज हुआ है। सुखनाथ ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद।
विदित हो कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत देश के गरीब और वंचित परिवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है। इस योजना के तहत 1350 से ज्यादा बीमारियों का इलाज मुफ्त में किया जाता है।

Exit mobile version