Site icon Groundzeronews

*बाबा भगवान राम ट्रस्ट, जशपुर सोगडा जशपुर एवं श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा गुमला के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सह चिकित्सा शिविर सम्पन्न, कुल 906 मरीजों को चिकित्सा सुविधा की गयी प्रदान।*

InShot 20240227 091104956

 

जशपुरनगर। बाबा भगवान राम ट्रस्ट, जशपुर सोगडा जशपुर एवं श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा गुमला के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 25 फरवरी 2024 को ग्राम परसा जिला-गुमला (झारखण्ड) में एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सह अन्य रोग चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ।

इस चिकित्सा शिविर में कुल 906 मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की गयी। जिसमें 474 आंख के मरीजो का नेत्र परीक्षण कर 415 मरीजो को ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क पावर वाले चश्में एवं दवा वितरित किये गए। वहीं अन्य रोगो के 432 मरीजो का परीक्षण उपरांत दवा प्रदान की गयी। शिविर में मोतियाबिन्द के 35 मरीज चिन्हित किए गए जिन्हें सदर अस्पताल गुमला जाकर आपरेशन कराने की सलाह दी गयी। शिविर में अनेक मरीजो का निःशुल्क शुगर जांच भी की गयी। मरीजो का नेत्र परीक्षण जशपुर छत्तीसगढ़ के श्री टी.पी. कुशवाहा एवं श्रीमति सविता नन्दे एवं गुमला के डॉ. आर एन यादव द्वारा किया गया। वहीं अन्य रोगो के लिए रांची के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रंजन नारायण एवं गुमला के डॉ. गणेश राम, शिशु रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाए दी। निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी एवं परम पूज्य गुरूपद बाबा के तैलचित्र पर विधिवत पूजन आरती उपरांत नारियल फोडकर किया गया। शिविर 10.30 बजे से प्रारंभ होकर सांय 05 बजे तक चलता

रहा।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में अघोरपीठ वामदेव नगर गम्हरिया आश्रम जशपुर (छत्तीसगढ) एवं श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा, गुमला (झारखण्ड) के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि पूज्यपाद गुरूपद संभव राम बाबा जी के निर्देशन में बाबा भगवान राम ट्रस्ट, सोगडा जशपुर द्वारा चक्षु अभियान विगत 02 वर्षो से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रो में मरीजो का नेत्र परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क पावर वाले चश्में एवं दवाइयां ट्रस्ट द्वारा वितरित की जाती है इस अभियान में अभी तक 9106 मरीजो का नेत्र परीक्षण कर 5613 मरीजो को पावर वाले चश्में वितरित किये जा चुके है।

Exit mobile version