Site icon Groundzeronews

*पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत लाभार्थियों के लिए निर्धारित तिथि 24 जनवरी तक ऑनलाइन प्रक्रिया होगी,इस वेबसाइट पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन……….*

 

जशपुरनगर 15 जनवरी 2022/छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय अशासकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग मेडिकल, कॉलेज, आई.टी.आई, बी.टी.आई, नर्सिंग, पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों एवं प्राचार्यों, संस्था प्रमुखों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की ऑनलाईन आवेदन एवं स्वीकृति के संबंध में तिथि का निर्धारण किया गया है।
शिक्षा सत्र वर्ष 2021-22 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 12 वीं उच्चतर के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रारंभ की जा रही है। जिसके लिए विद्यार्थी नवीन एवं नवीनीकरण 24 जनवरी 2022 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 25 जनवरी 2025 तक, सेेन्सन ऑर्डर लॉक करने हेतु 27 जनवरी 2022 तक तथा शासकीय एवं अशासकीय हेतु जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2022 तक निर्धारित की गई है।

Exit mobile version