Site icon Groundzeronews

*प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के तहत अब आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता एवं सहायिका को मिलेगा लाभ, योजना में शामिल करने महिला बाल विकास ने लिखा पत्र, इस तरह से योजना का ले सकते हैं लाभ……………….*

 

कांसाबेल,जशपुरनगर। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका को शामिल करने के लिए सभी सेक्टर पर्यवेक्षक को कांसाबेल के एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा पात्र एवं अपात्र नियमों का निर्धारण करते हुए नियमावली के तहत उन्हें योजना से लाभावानित कराने के लिए आदेश जारी किया है।इस योजना के सम्मलित कार्यकर्ता/सहायिका की आयु 60 वर्ष पूर्ण के पश्चात उन्हे निश्चित पेंशन मासिक 3000 रुपए प्राप्त होगा।अभिदाता को योजना में प्रवेश से लेकर 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक अंशदान करना अनिवार्य होगा।इस योजना का शुभारंभ 15 फरवरी 2019 से लागू की गई है, जिसके तहत असंगठित श्रमिको तथा व्यापारियों एवं स्वरोजगारियों हेतु राष्ट्रीय पेंशन योजना संचालित की जा रही है, जिसमें मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार पत्र द्वारा 6 दिसंबर 2021 के अनुसार योजना का विस्तार करते हुए इस योजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं को भी सम्मिलित किया गया है।इस योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका की उम्र 18 से अधिकतम 40 वर्ष तक उम्र वाले शामिल हो सकते हैं।इसका पंजीयन प्रक्रिया नजदीकी सेवा केंद्र ,डिजिटल सेवा केंद्र में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IMG 20220205 WA0082

Exit mobile version