जशपुर/कुनकुरी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को जिले में चुनावी प्रचार में थे। उन्होंने अलग – अलग सभाओं में जशपुर जिले की तीनों विधानसभा सीटों से भाजपा के प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील जनता से की। इस दौरान श्री शाह ने कुनकुरी के भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव साय को लेकर बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने अपने भाषण में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप विष्णुदेव साय को जिताएं हम उन्हे बड़ा आदमी बनाएंगे। इस बात से कयास यह लगाया जा रहा है कि अमित शाह ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अगर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनती है तो श्री साय को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।
बगीचा में सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने राम मंदिर बनने नहीं दिया। किसी न किसी रूप में इसमें कांग्रेस अडंगा लगाती रही। कांग्रेस कहती थी कि राम मंदिर बनने की तारीख बताओ। आज मैं राहुल गांधी को बता रहा हूं कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन नरेंद्र मोदी करेंगे। अमित शाह ने संबोधन के दौरान धर्मांतरण का भी मुद्दा भी जोर – शोर से उठाया। आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले के बगीचा में पाठ इलाके के आदिवासी हजारों की तादाद में शाह को देखने-सुनने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद अमित शाह कार से महादेवडांड़ के लिए रवाना हो गए।इसके बाद कांसाबेल पहुंचे जहां पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गोमती साय के लिए प्रचार प्रसार किया।श्री शाह ने कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के कंडोरा गांव में
जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रमा पर चंद्रयान भेजा तो उस पॉइंट को शिवशक्ति पॉइंट नाम देकर भगवान भोले शंकर के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का काम किया और यहां कांग्रेस की सरकार ने महादेव ऐप से जोड़कर सट्टा खोलने का काम किया। कांग्रेसी कम से कम महादेव को तो छोड़ देते।
अमित शाह ने राज्य सरकार पर चावल घोटाला और अन्य घोटाले का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के दौरान देश के असुरक्षित हाथों में होने का आरोप लगाया और कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की गयी। जब कांग्रेस की सरकार थी तब रोज पाकिस्तान से आतंकवादी घुस कर हमारे यहां धमाके करते थे। जब मोदी सरकार बनी तब आतंकवादियों ने उरी और पुलवामा में भी हमला करने की कोशिश की लेकिन 10 दिनों के भीतर ही पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया किया गया।
श्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों के कुछ जिले अभी भी नक्सलवाद का दंश भोग रहे हैं। मैं कह रहा हूं आप डबल इंजन की सरकार (केंद्र और राज्य में भाजपा) बनाइए, पांच साल में हम नक्सलवाद को समाप्त कर देंगे।