जशपुरनगर। जिले में कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है।जिले भर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है,वही जिले भर में साप्ताहिक बाजार,बैंक ,दुकानों में भारी भरकम भीड़ देखने को मिल रही है,जिससे कोरोना संक्रमण की खतरा और भी बढ़ गई है।कोरोना नियमों की अनदेखी कर रहे लोगों को प्रशासन द्वारा लगातार चलानी कार्यवाही कर भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है,लेकिन लोगों द्वारा आज भी कोरोना नियमों के गाइडलाइन का सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है।जिला मेडिकल बुलेटिन रिपोर्ट के आधार पर आज मंगलवार को फिर जिले में 115 नए कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है,इसके साथ ही अब जिले में 963 कोरोना के एक्टिव केश हो गए हैं।वही जिले में सबसे अधिक पत्थलगांव में 28 एवम जिला मुख्यालय में 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई है,इस तरह कांसाबेल 5,फरसाबहार12, लोदाम 9,मनोरा4,बगीचा5, दुलदुला 12,कुनकुरी 14, नए मरीजों की पुष्टि हुई है।आज जिले भर में 1115लोगों का जांच के लिए सैंपल लिया गया जिसमें 115 लोगों की रिपोर्ट कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।