Site icon Groundzeronews

*UPDATE big breaking corona jashpur:– जिले में आज सबसे अधिक रिकार्ड तोड़ 275 कोरोना नए संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि, अब जिले में 12 सौ से अधिक सक्रिय मरीज , सबसे अधिक पत्थलगांव में 81 नए मरीजों की हुई पुष्टि…………………देखिए ताजा रिपोर्ट*

 

जशपुरनगर। आज जिले में कोरोना की सारी रिकार्ड टूट गई जब ताजा मेडिकल बुलेटिन रिपोर्ट जारी हुई तब चौंकाने वाली आंकड़े सामने आई,जिले में आज 275 कोरोना नए मरीजों को पुष्टि हुई है,वही जिले के पत्थलगांव में सबसे अधिक 81 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है,वही आज कोरोना की संख्या में ताबड़तोड़ मरीज मिलने के बाद जिले भर के लोगों में हड़कंप मच गया।जिले भर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिनों दिन रफ्तार बढ़ने के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है,वही जिले भर में साप्ताहिक बाजार,बैंक ,दुकानों में भारी भरकम भीड़ देखने को मिल रही है,जिसका खा लोगों को भुगतना पड़ रहा है,साथ ही यही वजह है की कोरोना संक्रमण की खतरा और भी बढ़ गई है।कोरोना नियमों की अनदेखी कर रहे लोगों को प्रशासन द्वारा लगातार चलानी कार्यवाही कर भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है,लेकिन लोगों द्वारा आज भी कोरोना नियमों के गाइडलाइन का सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है। जिला मेडिकल बुलेटिन रिपोर्ट के आधार पर आज बुधवार को जिले में 275 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है,इसके साथ ही अब जिले में 1229 कोरोना के एक्टिव केस हो गए हैं।वही जिले में सबसे अधिक पत्थलगांव में 81 एवम जिला मुख्यालय में 73 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, इस तरह कांसाबेल 29,फरसाबहार 30, लोदाम 10, मनोरा 5, बगीचा 8, दुलदुला 16, कुनकुरी 23, नए मरीजों की पुष्टि हुई है।आज जिले भर में 1531 लोगों का जांच के लिए सैंपल लिये गए जिसमें 275 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Exit mobile version