Site icon Groundzeronews

*Update:- छात्र के साथ शिक्षक के द्वारा पिटाई मामले में कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने लिया संज्ञान, जिला शिक्षा अधिकारी को दिए जांच के आदेश, मटासी स्कूल में 5 वी कक्षा के छात्र को मुस्कुराने पर शिक्षक ने की थी डंडे से पिटाई………*

स्कूल में बच्चे के साथ किया जा रहा दुर्व्यवहार, थाने में शिकायत

जशपुरनगर। जशपुर जिले के नारायणपुर थाना अंतर्गत ग्राम मटासी प्राथमिक शाला में पांचवी कक्षा के छात्र के साथ शिक्षक के द्वारा पिटाई की गई थी। छात्र के पीठ पर चोट के निशान हैं। मामले में खबर प्रकाशन के बाद जसपुर कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में कार्यवाही की बात कही है।
कुनकुरी विकास खंड के नारायणपुर से लगे मटासी माध्यमिक शाला में शिक्षक के द्वारा 5 वी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे के साथ मारपीट घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं और संबंधित शिक्षक के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

उललेखनीय है कि मामले में खबर प्रकाशित करते हुए ग्राउंड जीरो ई न्यूज़ ने बताया था कि

जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम प्राथमिक शाला मटासी में शिक्षक ने पांचवी कक्षा के मासूम बच्चे के साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार किया बल्कि डंडे से जमकर पिटाई कर दी। जख्मों के निशान पीठ पर बच्चे के देखे जा सकते हैं। परिजनों के मुताबिक बात सिर्फ इतनी थी कि शिक्षक किताब देखकर पहाड़ा बता रहे थे और उसमें भी गलती सुनकर पांचवी कक्षा के मासूम बच्चे सोमनाथ यादव को हंसी आ गई और उसने मुस्कुरा दिया। जिस पर शिक्षक शशि सिंह बेकाबू हो गए और डंडे से बच्चे के ऊपर ताबड़तोड़ पिटाई करने लगे। बच्चे की पीठ पर चोट आई है जिसमें डंडे की पिटाई के निशान भी देखे जा रहे हैं।
पिटाई के बाद बच्चे की स्थिति खराब हो गई और वह रात भर सदमे में रहा। जिसके बाद बुधवार को परिजन नारायणपुर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करवाते हुए परिजनों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। लेकिन अभी तक परिजनों की शिकायत पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है जिससे परिजन दुःखी है। वही बच्चे मैं ख़ौफ़ देखने को मिल रहा है और वह स्कूल जाने में डर रहा है। बहरहाल परिजन मामले में कार्रवाई तथा बच्चे की स्कूल में सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, वे चाहते हैं कि प्रशासन के द्वारा यह आस्वस्थ किया जाए कि यदि वे बच्चे को स्कूल भेजते हैं तो उसके साथ किसी प्रकार का गलत व्यवहार ना किया जाए।
अब खबर प्रकाश के बाद मामले में कलेक्टर ने गंभीरता दिखाई है और जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए जा चुके हैं। अब देखना यह है कि जांच रिपोर्ट में क्या बात सामने आती है और मामले में किस प्रकार कार्यवाही अग्रिम की जाती है।

Exit mobile version