Site icon Groundzeronews

*UPDATE CORONA JASHPUR:– जिले में टेस्ट बढ़ने के साथ ही फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, आज फिर 187 नए कोरोना से संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि, अब जिले में अब 1 हजार से अधिक एक्टिव मरीज……….देखिए जिले भर की रिपोर्ट*

 

 

जशपुरनगर। जिले में आज फिर 187 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि है,वही सबसे अधिक जिले के पत्थलगांव में 39 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।वही अब जिले में 1076 एक्टिव मरीज हो गए हैं।जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है,जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से कोरोना से सावधानियां बरतने के लिए अपील की जा रही है,वही गाइडलाइन के मुताबिक नियमों को उल्लघंन करने वाले लोगों पर चलानी कार्यवाही भी की जा रही है।अभी अभी मेडिकल बुलेटिन रिपोर्ट के आधार पर जिला मुख्यालय में बीते दिनों के मुताबिक आज थोड़ी कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल देखने को मिल रही है,हालांकि आज जिले में संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई है,जिला मुख्यालय में आज 37,लोदाम 2,बगीचा 13, दुलदुला 20,कुनकुरी 24,मनोरा 9,फरसाबहार 14 ,कांसाबेल 29, पत्थलगांव में सबसे 39 कोरोना से संक्रमित नए मरीजों की पहचान हुई है।आज जिले भर में 1474 लोगों का विभिन्न पद्धति से जांच के लिए सैंपल लिए गए जिसमें 187 नए मरीजों की पुष्टि हुई है,वही अब तक जिले भर में 29360 लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। जिसमें आज 161 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, अस्पताल से 16 मरीज डिस्चार्ज किया गया, वही 145 मरीजों को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया।जिले में 28052 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर लौटे।

Exit mobile version