Site icon Groundzeronews

*कुनकुरी कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज की हरकत से उरांव समाज आक्रोशित, महिला से गुंडागर्दी मामले में आईजी से शिकायत कर करवाई की मांग की, पढ़िए उरांव समाज के प्रदेश अध्यक्ष उमेश प्रधान ने क्या कहा…*

IMG 20231113 WA0032

कुनकुरी : मतदान के चंद दिन पूर्व ही घटित घटना ने कुनकुरी विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी और संसदीय सचिव उत्तम दान मिंज की मुश्किलें बढ़ा दी है। घटना के विरोध में अब खुद उरांव समाज मुखर हो गया है।घटना से आक्रोशित छत्तीसगढ़ उरांव समाज ने उक्त घटना के विरोध में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा-रेंज अंबिकापुर में शिकायत दर्ज करा जांच और कारवाई की मांग किया है।
ज्ञात हो कि रविवार को कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी उत्तम दान मिंज के खिलाफ उरांव समाज की आदिवासी महिला श्रीमती मंजू भगत ने कुनकुरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है,जिसमें उत्तम दान मिंज पर गुंडागर्दी करने सहित दुर्व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगा है।उक्त शिकायत में पीड़िता ने पुलिस से कारवाई की मांग किया है।जिसके बाद उरांव समाज इस घटना को संज्ञान में लेकर उरांव समाज की आदिवासी महिला के साथ हुए अत्याचार पर न्याय की मांग के लिए सामने आया है।उरांव समाज के प्रदेश अध्यक्ष उमेश प्रधान ने घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम दान मिंज के विरुद्ध जांच और कारवाई की मांग किया है।रविवार की शाम उरांव समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा-रेंज अंबिकापुर में आवेदन देकर घटना की जांच और कारवाई संबंधी मांग का आवेदन सौंपा है।
उरांव समाज के प्रदेश अध्यक्ष उमेश प्रधान ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की जांच करा कर उरांव समाज की महिला को न्याय मिलना चाहिए। आईजी को दिए शिकायत में लिखा गया है कि दिनांक 12 नवम्बर, 2023 को वॉयरल, सोशल मीडिया में इंडियन नेशल कांग्रेस कुनकुरी के प्रत्याशी यू.डी. मिज द्वारा ग्राम जोकारी, थाना नारायणपुर में उरांव आदिवासी महिला से मोबाइल छीने जाने एवं अपशब्द का प्रयोग किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। इसके पूर्व भी यू.डी. मिज द्वारा 26 मई, 2022 को दुलदुला के चिकित्सकों के साथ मार-पीट किये जाने की घटना कारित की गई थी ,जिसकी जांच विचाराधीन है। एक जनप्रतिनिधि के द्वारा अपनी दंबगई दिखाते हुए अधिकारियों के साथ मार-पीट किए जाने एवं उरांव आदिवासी महिला के साथ मोबाइल फोन छीना-झपटी की घटना कारित करने के संबंध में पुलिस को तत्काल जांच कर करवाई करनी चाहिए।

Exit mobile version