Site icon Groundzeronews

*जिले भर में 15 से 18 आयु के विद्यार्थियों को प्राथमिकता से किया जा रहा है टीकाकरण, अब तक 34 हजार से अधिक विद्यार्थियों को लगाया जा चुका है टीका……….*

 

 

जशपुरनगर 17 जनवरी 2022/कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु 03 जनवरी 2022 से महाअभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिले के सभी विकासखंड के चयनित शासकीय, निजी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण महाअभियान चलाकर पात्र विद्यार्थियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 9वीं से 12वीं तक कुल दर्ज 47553 विद्यार्थियों में से 15 से 18 आयु वर्ष तक के 39271 विद्यार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिले ने 17 जनवरी की स्थिति में कुल 34,078 विद्यार्थियों का महाअभियान में टीकाकरण किया गया है। जिसके अंतर्गत बगीचा विकासखण्ड में 5425, दुलदुला में 2050, फरसाबहार में 3905, जशपुर में 5699, कांसाबेल में 2799, कुनकुरी में 4841, मनोरा में 2419 एवं पत्थलगांव में 6940 विद्यार्थियों का टीका करण किया गया है। शेष विद्यार्थियों का शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सतत प्रयासरत है।

Exit mobile version