Site icon Groundzeronews

*देवी के विभिन्न रुपों की यहाँ की जाएगी व्याख्या,गरबा के रंग में रंगे सभी, ये कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र,जानने के लिए पढें*

IMG 20220926 WA0149

जशपुरनगर। जिला मुख्यालय के श्रीहरि कीर्तन भवन में गरबा नृत्य को लेकर युवाओं और बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां एक बड़ा पंडाल गरबा के लिए अक्स ग्रूप द्वारा स्थापित किया जा रहा है। वर्तमान में कीर्तन भवन के प्रांगण में गरबा की धुन पर युवक-युवतियां व बच्चे थिरक रहे हैं। सप्तमी के दिन से प्रांगण के बाहर पंडाल में गरबा के रंग में डेढ़ हजार से अधिक प्रतिभागी युवक, युवतियां और बच्चे गरबा करेंगे।एकेएस वैष्णवी की मीडिया प्रभारी सुधा पाठक ने बताया कि इस साल अभी तक करीब साढ़े सात सौ आई कार्ड बनाए जा चुके हैं और यह प्रक्रिया जारी है।उन्होंने कहा कि एकेएस वैष्णवी ने इस साल कई आकर्षक कार्यक्रम रखे हैं। हर दिन नन्ही बच्चियां माँ दुर्गा के विभिन्न रुप धारण कर गरबा में आएंगी और संस्था की विशेषज्ञ सदस्य उन रुपों की व्याख्या करेंगी। इसके अलावा हर दिन बेस्ट परिधान,श्रेष्ठ नृत्य करने वालों के लिए विशेष पुरस्कार भी दिया जाएगा। अंत में सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। एकेएस वैष्णवी की संरक्षक सीमा जैन,शांति शर्मा, विनीता चौरसिया, अध्यक्ष सीमा गुप्ता,उपाध्यक्ष अमिता चौहान,कोषाध्यक्ष सोनम चौधरी,सचिव रजनी गुप्ता,सह-सचिव जुली गुप्ता,सलाहकार पम्मी ठाकुर,पूनम गुप्ता,बबिता गुप्ता,शिल्पा गुप्ता,रंजीता षडंगी,मेघा मुंदड़ा के अलावा निर्मला जान्गड़े,सावित्री,खुशबू,मधू,निदेशक गायत्री व मोना शर्मा कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुईं हैं।

Exit mobile version