Site icon Groundzeronews

*राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर मनोरा में विविध कार्यक्रम संपन्न, विद्यालय में लगाए गए पौधों हेतु सुरक्षा घेरा बनाया गया, स्वयं सेवकों ने कोरोना के संभावित लहरों से बचने छेड़ा अभियान, सभी लें वेक्सीन, चला रहे जागरूकता अभियान…..*

मनोरा/जशपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनोरा जिला जशपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस संस्था के प्राचार्य श्री जेआर प्रधान के मार्गदर्शन में तथा कार्यक्रम अधिकारी शिवचरण भगत एवं नीरा गुप्ता तथा विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर स्वयंसेवकों के द्वारा लक्ष्य गीत गाया गया। शिक्षकों के द्वारा कैरियर गाइडेंस कोरोना बचाव के दिशा निर्देश कड़ाई से पालन मास्क का उपयोग के बारे में बताया गया। विद्यालय में लगाए गए पौधों हेतु सुरक्षा घेरा बनाया गया तथा स्वयं सेवकों के बीच में अपने माता-पिता को तथा अपने गांव में वैक्सीनेशन हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच प्रचार प्रसार करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं संशोधन मिंज, एम पी एक्का, सुमित लाल विकाश प्रधान, मुक्तेश्वर राम एम आर भगत, सुमित्रा प्रधान, ज्ञान एक्का, मीनाक्षी श्रीवास्तव आशुतोष शर्मा, आशुतोष चौबे कुमुदनी तिर्की उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य के द्वारा स्वयंसेवकों को शपथ दिलाया गया एनएसएस के मूल उद्देश्यों के बारे में हमारे संस्था के प्राचार्य के द्वारा बताया गया। तथा विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई किया गया।

Exit mobile version