जशपुरनगर। संत गहिरा गुरु विश्व विद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर के कुलपति डॉ अशोक सिंह जी का आगमन शासकीय रामभजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुर में हुआ।परिसर में एन सी सी के छात्र सैनिकों ने उनका स्वागत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने महाविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा अन्य जानकारी प्रदान की। कुलपति महोदय ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों से मिलकर कहा कि इस क्षेत्र में अध्ययनरत जनजातीय छात्र छात्राओं को और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है तथा हमें इस संबंध में स्वविचार कर प्रयास करना चाहिए। कोविड 19 के कारण विश्वविद्यालय की गतिविधियां बाधित हुई है, पर उसे सुधार लिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उन छात्र छात्राओं से भी भेंट की,जो छात्र छात्राएं पी एस सी और पुलिस विभाग द्वारा विज्ञापित पदों की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने का कोई शार्टकट मार्ग नहीं है, मेहनत और अनुशासन से ही सफलता हासिल किया जा सकता है। महाविद्यालय से वे सरना टाईबल रिसोर्ट भी गये। जनजातीय संस्कृति से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों में पर्यटन संबंधी सर्टिफिकेट कोर्स प्रारम्भ किया जा सकता है। छात्र छात्राओं को उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्याओं को प्राचार्य के माध्यम से विश्व विद्यालय पहुंचाने से त्वरित ढंग से निराकरण किया जायेगा।