Site icon Groundzeronews

*video:- मटकी फोड़ आयोजन:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व में मटकी फोड़, नगर भ्रमण के साथ महाकुल समाज के लोंगो ने किया भक्ति रंग में डूबकर विसर्जन, नगर भ्रमण में भक्तों ने रंग गुलाल के साथ हुए कृष्ण भक्ति में सराबोर…………*

मटकी फोड़......
दोकडा,जशपुरनगर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम अष्टमी के दूसरे दिन भी धूम मची रही।जिले के विभिन्न इलाकों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नगर भ्रमण एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम के सम्पन हुआ।कांसाबेल विकासखंड के गरियादोहर में महाकुल समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दूसरे दिन भी धूम मची रही।मंगलवार की सुबह से ही समाज के लोंगो ने भगवान की अपने घरों में प्रतीक्षा करते हुए भोग लगाने के लिए अपने घरों में विशेष भोग बनाकर लडडू,भोग,खीर,दही का चढ़ावा कर उन्हें पूजा अर्चना किया गया।नगर भ्रमण के दौरान भगवान श्री कृष्ण जी के प्रतिमा को सभी लोंगो ने पग धोकर उनका आगमन कराया साथ ही उन्हें भोग लगाकर भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर लुड़ेग के कीर्तन मंडलियों के साथ समाज के लोंगो ने मृदंग की थाप एवं ढोल मंजीरा की गूंज से श्री कृष्ण की भक्ति में तीन होकर जमकर थिरके,वही भक्तों ने रंग गुलाल लगाकर भक्तिमय का वातावरण बना।नगर भ्रमण के दौरान गणेश यादव के यहाँ मटकी फोड़ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया।साथ ही उनके द्वारा भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया।यहाँ के महाकुल समाज के द्वारा नगर भ्रमण के साथ महाआरती कर विसर्जन किया गया,उसके बाद भक्तों ने एक साथ महाप्रसाद का ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।इस मौके पर समाज के लोंगो द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रतन प्रसाद यादव,गणेश प्रसाद यादव,बालेश्वर यादव ,मनोहर यादव,चिंतामणि यादव,जगेश्वरH यादव,भूपेंद्र यादव,गोविंद यादव,नवीन यादव,जोगेंद्र यादव,महेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या युवा गण शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Exit mobile version