Site icon Groundzeronews

*Video:- लगातार हो रही बारिश में भी स्वच्छाग्रहियों का देखते बन रहा उत्साह, आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की हुई ऐसे हुई शुरुआत, मनोबल बढ़ाने कलेक्टर, जिलापंचायत अध्यक्ष सहित जुटे आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि, अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता गतिविधि के क्रियान्वयन हेतु स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाई…*

स्वच्छता रथ रवाना

जशपुरनगर। जिला कलेक्टर जशपुर महादेव कावरे एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत जिला पंचायत सीईओ के एस मंडावी के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता गतिविधि के क्रियान्वयन हेतु स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाई।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 15 सितंबर 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में सुजल अभियान के तहत100 दिवस गंदे भूरे पानी ग्रे वाटर मैनेजमेंट के तहत गांव में सोख्ता गड्ढों का निर्माण किया जावेगा। साथ ही वृहद स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं गांव में सामुदायिक श्रमदान के माध्यम से गांव में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं स्वच्छता के महत्व को बताने हेतु श्रमदान किया जाएगा। जिससे गांव के चौक चौराहे जल स्रोत सार्वजनिक स्थान श्रमदान के माध्यम से साफ और स्वच्छ होंगे। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत यह अभियान गांव के परिवेश को फिर चाहे चौक चौराहों पर फैला कचरा पेय जल स्रोत नालियों की सफाई बोरिंग हैंडपंप के पास सोख्ता गड्ढा का निर्माण करके गंदे पानी का उचित प्रबंधन करना है।

घरेलू गन्दे पानी के उचित प्रबंधन से एंव घरेलू गीले कचरे के प्रबंधन जैविक खाद निर्माण से किचिन गार्डन बाड़ीयो को अधिक से अधिक बनाया जा सकता है। जिससे घर पर जैविक सब्जियां फल इत्यादि आसानी से उपलब्ध हो पाएंगे।

आजादी का अमृत महोत्सव जिसमे स्वच्छता ही सेवा एंव 100 दिवसीय सुजलाम अभियान समाहित है। ग्राम स्तर पर ठोस कचरे अपशिष्ट के प्रबंधन हेतु डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण एव तरल अपशिष्ट गंदे पानी के उचित प्रबंधन हेतु सोख्ता गड्ढो के निर्माण कर श्रमदान के माध्यम से गॉंव को स्वच्छ बनाना।

ग्राम पंचायत गिरांग एव घोलेंगे में कलेक्टर महादेव कावरे जिला पंचायत अध्यक्ष राय मुनि भगत जिला पंचायत सीईओ के एस मण्डावी ,अजय गुप्ता के द्वारा ग्राम की गलियों में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। ग्राम की चौक आम रास्ता नालियों में श्रमदान कर यह अपील की स्वच्छता हमारे जीवन का अमूल्य हिस्सा है। यदि हमारा परिवेश स्वच्छ है तो स्वस्थ जीवन की राह आसान हो जाती है।हमे अपनी दैनिक क्रियाओं में स्वच्छता के घटकों को सदैव स्मरण रखते हुए शिरोधार्य करना होगा।
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान कलेक्टर ने जिले समस्त जनप्रतिनिधियों समस्त कर्मचारियों अधिकारियों से यह अपील की है। अपने आफिस घर आँगन रशोई चौक चौराहों जल स्रोत्रों को श्रमदान कर स्वच्छ रखे
जल स्रोतों के पास नाली के मुहावने एंव अपने घरों पर घरेलू गंदे पानी (ग्रे वाटर) के प्रबंधन हेतु सोख्ता गड्ढो का निर्माण कर उचित प्रबंधन करे।

दूषित जल के कारण अनेक प्रकार की जल जनित बीमारियों का प्रादुर्भाव होता है। डायरिया उल्टी ,दस्त ,हैजा, मलेरिया टायफाइड, सर्दी जुखाम खासी इत्यादि इनसे बचने हेतु स्वच्छ जल का इस्तेमाल करे जल स्रोतों नालियों को स्वच्छ रखे
नहाने कपड़े धुलने रसोई के जल का किचिन गार्डन, बाड़ी में एंव सोख्ता बनाकर उचित प्रबंधन करें। स्वच्छता श्रमदान कार्य मे जनपद पंचायत सीईओ पी एल मरकाम, प्रभारी मनोज मिश्रा जिला सलाहकार राजेश जैन सरपंच गिरांग श्री मति लुसिग्रेस मिंज सचिव राजू वर्मा,सरपंच संगीता तिर्की घोलेंगे सचिव बुधराम, स्वच्छाग्रही दीदीयों वार्डपंच ब्लॉक समन्वयक दीपक साहू आलोक टोप्पो आदिल खान एव बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर श्रमदान कर गांव को स्वच्छ बनाने श्रमदान किये।

इसके साथ जनपद पंचायत कुनकुरी ,पत्थलगांव में भी जनपद अध्यक्ष श्रीमती
जनपद अध्यक्ष कुनकुरी श्रीमती अंजना मिंज उपाध्यक्ष सिराज खान जनपद अध्यक्ष पत्थलगांव सुकृत सिंह उपाध्यक्ष नाजिर साय निकुंज जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मनोज सागर यादव जनपद सीईओ आर एन राम कुनकुरी श्री आर आर पैकरा जनपद पंचायत सीईओ पत्थलगांव एव समस्त बीडीसी सदस्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।

Exit mobile version