Site icon Groundzeronews

*VIDEO:- होश उड़ा देने वाला बिजली बिल लेकर पहुंचे ग्रामीण, प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में आया चौकाने वाला मोड़, बिजली बिल की गड़बड़ी को लेकर प्रदेशाध्यक्ष से किसानों ने की मुलाकात, कहा एक माह में 41 हज़ार रुपये बिजली बिल कैसे कहाँ से चुकाएंगे, श्री साय ने प्रदेश सरकार से कहा किसानों के साथ अन्याय बंद करे, अन्यथा होगा बड़ा आंदोलन……..*

गरीब ग्रामीणों को मिला एक माह में 41 हजार का बिल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से लगाई गुहार
कांसाबेल,जशपुरनगर। इन दिनों पूरे प्रदेश भर में बीजेपी द्वारा किसानों के हित को लेकर लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर हमला कर रही है। वहीं आज पूरे प्रदेश भर में किसान मुद्दों को लेकर तहसील स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। आज मंगलवार को कांसाबेल तहसील मुख्यालय में किसान मुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के साथ जिले एवं मंडल के दिग्गज नेता शामिल होकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ किसानों के वादाखिलाफी को लेकर जमकर हमला बोलते हुए धरना प्रदर्शन किया।
इस धरना प्रदर्शन के दौरान कांसाबेल विकासखंड के ग्राम सागीभवना के दर्जनों किसानों ने बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय से मुलाकात कर नाराजगी जताई,ग्रामीणों ने श्री साय को बताया कि एक एक माह में 41 हज़ार तक किसानों को बिल थमाया जा रहा है,जिससे किसान इस आर्थिक बोझ के सदमे में हैं।श्री साय ने मौके पर ही दुरभाष से विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से किसानों की इस समस्या को लेकर अवगत कराते हुए तत्काल बिजली बिल में सुधार करने की बात कही है,साथ ही उन्होंने कहा है कि सुधार नही होने पर किसानों के साथ आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।श्री साय ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार को किसानों की चिंता नही ,उल्टे उन्हें बिजली बिल में भारी बढ़ोत्तरी कर उन्हें लूटने का काम कर रही है, पूरे प्रदेश भर में इस तरह का खेल चल रही है,लेकिन किसानों को भारतीय जनता पार्टी न्याय दिलाकर रहेगी,किसानों के प्रति अन्याय बर्दास्त नही करेंगी।श्री साय ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में भारी भ्रष्टाचार, लूटमार डकैती, बलात्कार,अपहरण एवं गौ तस्करी जैसे कई गम्भीर अपराध बढ़ गयी है,इससे रोकने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Exit mobile version