Jashpur
*लगाया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर, लोगों को मिला योजनाओं का लाभ*
Published
8 months agoon
बगीचा ।विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत रविवार को ग्राम पंचायत महुवाडीह और सरईपानी शिविर लगाया गया. कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग विभागों द्वारा लाभार्थियों को 17 से अधिक योजनाओं से लाभ दिया गया. शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप की सुविधा भी दी गई थी. इसके अलावा जरूरी दवाइयां भी निःशुक्ल बांटी गईं.
जनपद सदस्य दीपक नागेश और कुंवर राम ने बताया कि केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की गई है. योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है .
शिविर में महादेवडांड भाजपा मंडल अध्यक्छ लख्खु राम , महामंत्री विनोद गुप्ता , चुनमुन गुप्ता ,सरपंच घुघरी कुंवर राम , कविता देवी , जनपद सदस्य दीपक नागेश , जनप्रतिनिधि मंगरु साय , उमेश गुप्ता सहित शिविर प्रभारी दिलीप टोप्पो , खेम सागर यादव ,मुनु राम ,विजेता कुमार और सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे .
*हितग्राहियों ने साझा किए अपने अनुभव*
ग्राम महुवाडीह शिविर में आए हितग्राहियों ने बताया कि यहां आने से उन्हें शासन की बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी मिली है. जिसका लाभ अब उन्हें मिलेगा. उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाली श्रीमती अजीत टोप्पो बताया कि पहले वे चूल्हे में खाना बनाती थी जिससे निकलने वाले धुवें से उन्हे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता था. शिविर में दस्तावेज जमा करने पर उन्हें तुरन्त उज्जवला गैस का कनेक्शन मिल गया. अब उन्हें खाना बनाने में आसानी होगी. वहीं अनीता केरकेट्टा नाम की एक महिला ने बताया कि उन्हें गर्भाशय में कैंसर था जिसका इलाज आयुष्मान कार्ड से रायपुर में निशुल्क किया गया . कुछ और महिलाओं ने बताया की शिविर में आकर उन्हें योजनाओं के बारे में पता चला जिसका वह जरूर लाभ लेंगी.