Site icon Groundzeronews

*वायरल वीडियो:-जनता को लुभाने राजनीति का नया अध्याय लिखा जा रहा है जशपुर में,विधायक के कारनामे विधानसभा के कई क्षेत्र में बना चर्चा का विषय,कई जगह के ग्रामीणों ने वीडियो वायरल करके खोले सत्ता के सारे राज तो विपक्ष की भूमिका में सबसे आगे नजर आने वाले भाजपा के दिग्गज नेता ने भी ले ली चुटकी…देखिये वीडियो सिर्फ ग्राउंड जीरो न्यूज पर*

IMG 20231007 153325

*वायरल वीडियो:-जनता को लुभाने बाटी जा रही है साडीया, महिलाओं में नाराजगी ...

जशपुरनगर:- आने वाले कुछ ही दिनों में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है बताया जा रहा है कि 24 से 48 घण्टे के अंदर प्रदेश में आचार संहिता लागू होने वाला है।उससे पहले जशपुर जिले के जशपुर विधानसभा के कई क्षेत्र से एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें ग्रामीणों के हाथों में साड़ी और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के साथ साथ जशपुर के विधायक विनय भगत की तस्वीर के साथ कांग्रेस का बना थैला है।वीडियो में कुछ महिला हैं जो साड़ी को दिखाते हुये विधायक विनय भगत का नाम ले रहे हैं और कह रहे हैं कि चुनाव से पहले वोट के लिए साड़ी बांट रहे हैं वो भी रद्दी किस्म का साड़ी जो पहने योग्य भी नही है।तो कुछ महिलाओं यह कहते दिख रहे हैं कि यह साड़ी तो पहनने लायक भी नही है देना ही है तो अच्छा साड़ी देना था,तो कुछ ने कहा कि नाम नसाने के लिए साड़ी दिए हैं तो कुछ ने यहां तक कह दिया कि यह तो वोट लेंने के लिए दिया गया है।वहीं दूसरे वीडियो कुछ लोग साड़ी पकड़ कर यह कहते नजर आ रहे हैं कि यही तो पांच साल का विनय भगत का विकास है।

जशपुर विधानसभा से लागातार ऐसी ही वीडियो विधायक विनय भगत के खिलाफ कुछ दिनों से जिले के कई वाट्सअप ग्रुप,फेसबुक जैसे सोसल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है।अब जब वीडियो वायरल हो ही गयी तो विपक्ष की भाजपा कहाँ चुप रहती और जशपुर जिले के अंदर विगत कई वर्षों से विपक्ष का सबसे ज्यादा रोल अदा करने वाले प्रदेश भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने भी इस वीडियो का चुटकी लेते हुए हमारे ग्राउंड जीरो न्यूज को बताया कि जशपुर जिले में वर्तमान विधायक विनय भगत साड़ी और स्वेक्षानुदान से चुनाव जीतना चाह रहे हैं परन्तु जनता उनसे कितना नाराज है यह तो वीडियो में सब साफ झलक रहा है।वहीं उन्होंने यहां तक दावा कर दिया कि जशपुर जिले के तीनों विधानसभा ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है।जनता कांग्रेस सरकार से महज पांच साल में ही वादाखिलाफी को लेकर ऊब गई है।यहां की जनता साड़ी और स्वेक्षानुदान की राशि से बदलने वाली नही है जशपुर की जनता स्वाभिमान से जीती है और यहां हम सभी का स्वाभिमान भाजपा ही बचा सकती है यह सब समझ गए हैं।आपको बता दें कि गणेश राम भगत एक ऐसे शख्शियत हैं जो 15 वर्षों तक बिना पद पावर के होते हुए भी जिले में सबसे तेज गति से जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले धर्मांतरण, नक्सलवाद,गौ-तस्करी, डिलिस्टिंग जैसे मुद्दे के अलावा विकास के मुद्दे पर भी बेबाकी से हमेशा बोलते आये हैं और हर क्षेत्र में हमेशा दौरा करते हुए जनता को छलनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नही छोड़ते दिखते हैं यही कारण है कि आज पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के साथ जिले भर में हजारों मंजे हुए कार्यकर्ता इनसे जुड़े रहते हैं पूर्व मंत्री गणेश राम भगत का जिले भर में अच्छा खासा जनाधार है।

Exit mobile version