रायपुर, 11 सिंतबर 2024
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन पर समस्या का निराकरण हो रहा है। ग्राम पंचायत सिलतरा के साई बिहार कालोनी निवासी श्री अशोक कुमार सिंह ने मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप बढने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में साफ सफाई भी समय पर नहीं होती है। इससे मच्छर तो बढ ही गए है। साथ ही इससे आसपास के लोग मलेरियों और डेंगू जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैैं। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत से भी शिकायत की थी। लेकिन वहां से किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से मोहल्लेवासी परेशान है। जिसको लेकर उन्होंने कलेक्टोरेट के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया। जहां से संबंधित विभाग को जानकारी दी गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मोहल्ले में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसके बाद श्री सिंह व मोहल्ले वासियों ने प्रसन्नता जाहिर ।