Site icon Groundzeronews

*देखिये वीडियो:- पवन अग्रवाल के मंच पर अपमान से अग्रवाल समाज हुआ लामबन्द, पुतला लेकर निकाली रैली, युवाओं ने निकाला भड़ास, इख्तियार हसन का जलाया पुतला और नारेबाजी करते हुए सैकड़ों लोग पहुंच गए थाने, समाज के लोगों ने कहा प्रदेश उपाध्यक्ष का हुआ अपमान, पूरे समाज का हुआ है अपमान, नहीं करेंगे बर्दाश्त…….*

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के अपमान के विरोध में इख्तियार हसन का पुतला दहन, प्रदर्शन

पत्थलगांव/जशपुर। जशपुर जिला मुख्यालय में कांग्रेसी विधायकों व राष्ट्रीय नेताओं के बीच कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल को धक्का-मुक्की करते हुए मंच से उतारने की घटना को लेकर अग्रवाल समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है। वीडियो वायरल होते ही अग्रवाल समाज लामबंद हो गया और धक्का-मुक्की कर मंच से उतारने वाले कांग्रेसी नेता इख्तियार हसन के विरोध में पत्थलगांव में जहां पुतला दहन किया गया। वही अग्रवाल समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में पुतला दहन के बाद सीधे थाने पहुंचे, जहां ज्ञापन सौंपते हुए मामले में तत्काल f.i.r. करने की मांग की। समाज के लोगों ने कहा कि पवन अग्रवाल समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं वहीं जशपुर जिले के अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर एक सामान्य व्यक्ति हैं। पवन अग्रवाल का वर्ग विशेष के एक कांग्रेसी पदाधिकारी के द्वारा अपमान किया गया है उसे समाज नहीं भूल सकता जिसकी विरोध में वे मुकदमा दर्ज करना चाहते हैं जिसके लिए ज्ञापन सौंपा गया है। यह प्रदर्शन अग्रवाल समाज के बैनर तले किया गया लेकिन जानकारी के मुताबिक इसमें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित अन्य राजनीतिक दलों के भी कार्यकर्ता व सदस्य शामिल थे। घटना को लेकर यह बातें कही जा रही है कि इस घटना से कांग्रेस को जिले में बड़ा झटका लगा है और अग्रवाल समाज के साथ ही 1 वर्ग कांग्रेसचे क्षुब्द हो गया है। आगे देखना है कि कांग्रेस के इस बड़े सम्मेलन में जो कुछ हुआ उसका दूरगामी प्रभाव क्या होगा।

Exit mobile version