पत्थलगांव/जशपुर। जशपुर के पत्थलगांव में हुए हिट एंड रन मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी मंजू गोयल ने अहम खुलासा करते हुए पत्थलगांव पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। महिला मंजू गोयल का आरोप है कि लाल रंग की कार उनके घर के सामने आके रुकी और पुलिसकर्मी जिसे एएसआई केके साहू कहा जा रहा है, उस लाल रंग की कार के पास गए और उसका दरवाजा खुलवाने लगे। जब कार चालक ने दरवाजा नहीँ खोला तो एएसआई ने जोर से खटखटाया जिंसके बाद कार चालक ने दरवाजे का शीशा थोड़ा सा खोला, जिंसके बाद पुलिस वाले ने कार के अंदर हाथ डाला और कुछ लेने के बाद कार वाले को जाने का इशारा किया। खड़ी कार पुलिस के इशारे के बाद हाहाकार मचाते हुए जुलूस को कुचलते हुए आगे बढ़ गई।जिसमें एक की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए।चश्मदीद का आरोप है कि जुलूस से 100 मीटर की दूरी पर कुचलने वाली लाल रंग की कार में गांजा लदा हुआ था जो काफी देर तक खड़ी थी जो पुलिस के इशारे के बाद मौत की कार बनकर लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।