Site icon Groundzeronews

*Watch video:- लोक सेवा आयोग में चयनियत युवा तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ब्रांड एम्बेसडर:- एसपी। कलेक्टर और एसपी ने छ.ग.लोक सेवा आयोग में चयनित 7 अभ्यर्थियों को किया सम्मानित, दूरस्थ अंचल के प्रतिभावान विद्यार्थी अपनी मेहनत और लगन से अच्छे पदों पर आसीन हो रहें हैं, चयनित युवा दूसरे युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए, अधिकारियों ने बेहतर काम करने बताये सूत्र….*

पीएससी से चयनित हुए जशपुर के युवा, कलेक्टर, एसपी ने किया सम्मानित...

जशपुरनगर 24 सितम्बर 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2019 के परीक्षा में जिले के चयनित 7 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। कलेक्टर जशपुर श्री महादेव कावरे एवं पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल द्वारा सफलता प्राप्त करने वाले युवाओं को उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। अधिकारियों ने कहा कि दूरस्थ अंचल के प्रतिभावान विद्यार्थी अपनी मेहनत और लगन से अच्छे पदों पर आसीन हो रहें हैं। युवाओं ने चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है और दूसरे युवाओं के लिए भी प्रेरणा बन गए हैं। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री कावरे एवं एसपी ने राज्य लोक सेवा आयोग वर्ष 2019 की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले कुल 07 अभ्यार्थी श्री सुमित गुप्ता निवासी पत्थलगांव रैक 26 डीएसपी, श्री विशाल गर्ग निवासी बगीचा रैंक 17 डीएसपी, श्री दीपक भगत निवासी कांसाबेल रैंक 414 डीएसपी, सुश्री प्रियंका पोर्त निवासी तमता पत्थलगांव रैंक 506 सी.टी.आई., मो.दानिश परवेज निवासी बस स्टैंड जशपुर रैंक 466 एस.ए.ओ., सुश्री आराधना तिर्की निवासी गम्हरिया जशपुर रैक 460 एस.ए.ओ., श्रीमती मोनल साय, बसंत विहार कालोनी जशपुर रैक 467 नायब तहसीलदार को बधाई देकर सम्मानित किया है।
पुलिस अधीक्षक एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा समस्त अभ्यार्थियों से चर्चा कर कहा कि “आप सभी जिले के युवक-युवतियों के लिये प्रेरणास्त्रोत हैं, आपकी सफलता को देखते हुए भविष्य में जशपुर जिले से और भी युवक, युवती इस प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए सफलता प्राप्त करेंगे एवं जिले का नाम रोशन करेंगे, सफल अभ्यार्थियों से कहा कि अब आप पर समाज के विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी हैं, हमें विश्वास है कि आप अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी के साथ पालन करते हुए समाज के विकास में अपनी भागीदारी देंगे। उपस्थित अधिकारियों ने अभ्यार्थियों से अपने कार्य अनुभवों को साझा करते हुये महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस दौरान जिला वनमंडलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर श्री के.एस.मंडावी उपस्थित रहे। सभी ने चयनित अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version