कोतबा(मयंक शर्मा):- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल के बेतुके बयान से ब्राह्मणो का गुस्सा फूट पड़ा है। कोतबा नगर के बस स्टैण्ड में सभी ब्राह्मण एकत्रित हो कर नंदकुमार बघेल का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। कोतबा के ब्राह्मणों ने दो टूक में कह दिया सुधर जाए नंदकुमार बघेल हमे परशुराम बनने पर विवश न करें।
विदित हो कि यूपी में मीडिया से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने उत्तरप्रदेश में चल रही बयानबाजी का असर अब छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा है। इसी का असर है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के खिलाफ बयानबाजी करते हुए उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ, जिसमें वे ब्राह्मणों को गंगा के पार भेजने की बात कर रहें है और ब्राह्मण विदेशी हैं परदेशी हैं कहते हुए नजर आ रहे है। इससे छत्तीसगढ़ के ब्राह्मण समाज नाराज हो गए और कोतबा के बस स्टैण्ड में एकत्रित हो कर सर्व ब्राह्मण सामाजिक रूप से कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का पुतला फूंका। वही नारेबाजी कर कहा खाओगे डण्डा जाओगे जेल माफी मांगो नंदकुमार बघेल, नंदकुमार बघेल मुर्दाबाद ब्राह्मण एकता जिन्दाबाद के नारे लगाए गए। वही कोतबा नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित शर्मा ने कहा कि आप ब्राह्मणों को अपमानित कर रहे हैं इसका अधिकार आपको किसने दिया।
भारत सभी का है यहां के नागरिक (भारतवासी) को आप अंग्रेजों से तुलना कर अपमानित कर रहे हैं। हम आपकी घोर निंदा करतें है और आपने ब्राह्मण समाज से माफी नहीं मांगी तो ये विरोध प्रदर्शन और उग्र होगा।वही पार्षद पंकज शर्मा ने कहा कि नंदकुमार बघेल सार्वजनिक रूप से ब्राह्मणों के अपमान का प्रायश्चित कर माफी मांगे और इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी ब्राह्मणों के ऊपर करना बन्द करे नही तो हम परशुराम बनने पर विवश होंगे वहीकोतबा विप्र विकास परिषद ब्राह्मण समाज के सचिव व सांसद प्रतिनिधि विजय शर्मा ने कहा कि नंद कुमार बघेल जो कि हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पिता हैं भूपेश बघेल के पिता के द्वारा किसी समाज वर्ग के लिए अनर्गल अभद्र टिप्पणी बयान देना जिसका सर्व ब्राह्मण समाज ने घोर निंदा की है और अपनी आपत्ति दर्ज की है साथ ही भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को ईश्वर सद्बुद्धि दे और वे सार्वजनिक रूप से ब्राह्मण समाज से माफी मांगे ऐसा समाज के सभी वर्गों ने एक सुर में मांग किया है यदि नंद कुमार बघेल अपने बयान को वापस नहीं लेते हैं और सर्व ब्राह्मण समाज से माफी नहीं मांगते हैं तो इससे आने वाले समय में जन आंदोलन बृहद रूप धारण कर सकता है प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है सौहार्द और शांति का प्रदेश छत्तीसगढ़ इसमें नंद कुमार बघेल जहर घोलने का कार्य कर रहे हैं यह अक्षम्य अपराध एक सामाजिक बुराई करने के अपराधी है सर्व ब्राह्मण समाज इसकी घोर निंदा करता है और नंद कुमार बघेल से सर्व ब्राह्मण समाज से माफी मांगने की मांग की है। मंदिरों में पुजारी स्वरूप ब्राह्मणों को सर्व ब्राह्मण समाज को जो अभद्र टिप्पणी भूपेश बघेल के पिताजी के द्वारा बार-बार कहा जा रहा है भूपेश सरकार की छबि खराब हो रही है। वही सभी युवाओ ने पुतला दहन के बाद जलते हुए पुतले को लात मार कर पैरों तले रौंद कर अपना गुस्सा प्रकट किया। पुतला दहन के दौरान सुमित शर्मा, पंकज शर्मा,सुनील शर्मा, अमन शर्मा, संजय शर्मा,विजय शर्मा,अजय शर्मा,मयंक शर्मा,जीनु शर्मा,अभिषेक शर्मा,आशीष शर्मा,आकाश शर्मा,कमल शर्मा,नरसिंह शर्मा,दीनबन्धु शर्मा,लक्की शर्मा,धीरज शर्मा,आलोक शर्मा,विक्की शर्मा,साहिल शर्मा,निखिल शर्मा,प्रवीण शर्मा,मोनू शर्मा,नवीन शर्मा,अनुराग शर्मा सहित समस्त ब्राह्मण समाज के लोग पुतला दहन कर नंदकुमार बघेल की घोर निंदा व्यक्त की है।