जशपुरनगर। जशपुरनगर में सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा के साथ सेवा भावना में मिसाल बन गए हैं। कमांडेंट संजीव कुमार के नेतृत्व में जवानों ने गांधी जयंती के दिन तिरंगे के साथ दौड़ में निकले और स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
गांधी जयंती के अवसर पर 81 वी वाहिनी सी.आर.पी.एफ के द्वारा फीट इंडिया फ्रीडम रन 2 का आयोजन किया गया। इसमे अधिकारी व जवानो ने 05 कि.मी की दौड़ लगाकर लोगो के बीच अपने को चुस्त, तंदरुस्त व मजबूत बनाने का सन्देश दिया । फीट इंडिया फ्रीडम रन 2 दिनांक 13 अगस्त 21 से प्रारभ होकर 02 अक्टूबर 2021 तक वाहिनी के शिविर कैंप पुलिस लाइन जशपुर में चलाया गया। जिसमें अधिकारी व जवानो ने लम्बी दौड , योगा , व खेल – कूद में भाग लेकर शारीरिक रूप से मजबूत बनने का अभ्यास किया। इसके अलावा इस अवधी के दौरान खेल – कूद प्रतियोगिता का भी समय समय पर आयोजन किया गया। इस फीट इंडिया फ्रीडम रन 2 के अंतर्गत आयोजित दौड़ में श्री संजीव कुमार , कमांडेंट -81 वी वाहिनी , डॉ . बी.के टोप्पो , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , श्री सुनील कुमार पी एस , द्वितीय कमान अधिकारी श्री गजेन्द्र बहादूर सिंह , उप कमांडेंट और श्री फिलिप तिर्की उप कमांडेंट के साथ करीब 110 जवानों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया व लोगों बिच शारीरिक रूप से तंदरुस्त रहने का सन्देश पहुंचाया।
इस अवसर पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें -25 अधिकारी व जवानों ने जिला चिकित्सालय जशपुर के सहयोग से रक्त दान किया। जिला चिकित्सालय से डॉ ममता सिंह, ब्लड बैंक के पुरुषोत्तम कंवर व चिकित्सीय स्टाप ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जवानों ने शिविर 81 वी वाहिनी के यूनिट चिकित्सालय में आयोजित शिविर में अपना रक्त दान किया। इस अवसर पर श्री संजीव कुमार कमांडेंट – 81 वी वाहिनी , डॉ . बी.के टोप्पो मुख्य चिकित्सा अधिकारी , श्री सुनील कुमार पी.एस. द्वितीय कमान अधिकारी , श्री गजेन्द्र बहादुर सिंह उप कमांडेंट और श्री फिलिप तिकी उप कमांडेंट के साथ करीब 20-25 जवानो ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया व स्वेक्षा से रक्त दान किया। रक्तदान करने वाले जवानों को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक यूनिट द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट संजीव कुमार ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी हमारे जवान मुस्कुराते हुए रक्तदान करते हैं मैं इनके जज्बे को सलाम करता हूं। इस अवसर पर ब्लड की कमी से जूझ रहे गंभीर बालक को जिला चिकित्सालय में ब्लड भी उपलब्ध कराया गया।