Site icon Groundzeronews

*Watch Video:- भक्ति गीतों में जमकर मची धूम,सन्ना दुर्गा पूजा पण्डाल में रंगारंग कार्यक्रम में सप्तमी पूजा सम्पन्न हुआ,देखिये बच्चों का सुंदर नृत्य……*

नवरात्रि पर बच्चों की प्रस्तुति
जशपुर, सन्ना(राकेश गुप्ता):- कोरोना काल के दो साल बाद अब त्यौहारों में रौनक पुनः आने लगी है।वहीं नवरात्र के दिनों में हर जगह भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है।वहीं जशपुर जिले का सन्ना में भी भक्ति की धूम मची हुई है।आपको बता दें कि नवरात्र के सप्तमी दिन माता दुर्गा जी के सन्ना स्थित पण्डाल में बच्चों का नृत्य प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें दर्जनों छोटे बच्चों ने भाग लिया और भक्तिमय गीतों में नृत्य का प्रदर्शन किया।जिसके बाद वहां माहौल रंगारंग हो गया।जिस प्रतियोगिता में 10 वर्षीय पूजा यादव ने प्रथम स्थान ला कर पुस्कार प्राप्त किया तो वहीं 8 वर्षीय सिया गुप्ता ने द्वितीय स्थान ला कर सन्ना ग्राम की मान बढ़ाया।इस पूरे कार्यक्रम का जजमेंट माता जी के चार भक्तों ने किया जिसमें शांतिस्वरूप तिवारी, प्रदीप गुप्ता, काजल राय, नीति केशरी मुख्य रूप से थे।वहीं कार्यक्रम में सैंकड़ो माता जी के भक्तगण मौजूद थे।

Exit mobile version