जशपुरनगर।स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत कलेक्टर रितेश अग्रवाल के दिशा निर्देशन में जिले के समस्त पर्यटक एव धामिर्क स्थलों पर स्वच्छता एव पर्यटन स्थल की विस्तृत जानकारी, इतिहास, स्थल पर सामुदायिक शौचालय की उपलब्धता एव प्लास्टिक फ्री बनाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप रानीदाह जल प्रपात में स्वच्छता श्रमदान किया गया और आज पर्यटन स्थल कोतेबिरा फरसाबहार में ग्रामीणों के द्वारा एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा समस्त प्रांगण में श्रमदान करके स्वच्छता का संदेश दिया। उक्त श्रमदान का उद्देश्य यह है कि इस पर्यटन एवं देव स्थल पर आने वाले समस्त पर्यटक एवं आने वाले लोगों से आग्रह है कि इस शिव स्थल पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग प्रसाद लाने, भोजन बनाने, खाने, पिकनिक मनाने इत्यादि के दौरान ना किया जाए, ताकि देवस्थल की पवित्रता और पर्यावरण की सुरक्षा बनी रहे। कलेक्टर रितेश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ के एस मंडावी के दिशा निर्देशन पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्थल पर श्रमदान किया गया।
स्वच्छता श्रमदान कार्य में जनपद फरसाबहार के सीईओ एससी कछवाहा ने स्वयं झाड़ू लगाकर एवं स्थल पर बिखरी प्लास्टिक थैलियों, प्लास्टिक थाली,कटोरियों को उठाकर एकत्रित किया। साथ ही ग्रामीणों को यह संदेश दिया कि सिंगल यूज प्लास्टिक मानव जीवन के लिए हानिकारक है। यह स्वस्थ जीवन को बीमार बनाने एवं पर्यावरण को दूषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है। हम सभी को चाहिए कि अपने दैनिक क्रियाओं में चाहे बाजार जाएं, राशन दुकान जाए या पिकनिक मनाने स्थलों पर जाएं। समस्त पर्यटन स्थलों पर गंदगी ना फैलाएं उन को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
जिला प्रशासन के सहयोग से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों को पर्यटन स्थलों पर लिखवाया जाएगा, जिसमे आने वाले आंगतुकों को उनका पालन करना अनिवार्य होगा। जिसमें प्लास्टिक उपयोग न करने, गंदगी न फैलाने, स्वच्छता शुल्क प्रदाय करना, मद्यपान निषेध इत्यादि शामिल होंगे। उक्त श्रमदान कार्य में ग्राम पंचायत सरपंच रमेश राम, सचिव श्रीमती गगोत्री एव स्वछग्रही समूह वार्ड पंच कोतेबिरा धर्मस्थल के समिति सदस्य, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मदन प्रेमी, जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण राजेश जैन, कलस्टर समन्वयक आदिल रशीद उपस्थित रहे।