जशपुरनगर। चुनरी ओढ़ कर मंदिरों के सामने फोटो खिंचवाने वाले कांग्रेस के तीनो विधायक,हिंदू समाज के सामने आई विपदा के समय नदारद है। पुरना नगर की घटना हिंदूओं की धार्मिक भावना और महिलाओं के सम्मान पर किया गया चोट है। अगर प्रशासन ने कार्रवाई में कोताही की,इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती गोमती साय ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए,उक्त बातें कहीं। वे सोमवार को पुरना नगर में बट सावित्री पूजा के दौरान पूजा कर रही महिलाओं पर आरोपित नसीम खान द्वारा दूषित पानी फेके जाने की घटना के विरोध में आयोजित सभा को संबोधित कर रही थी। उन्होनें कहा कि अगर यह मामला किसी दूसरे धर्म से जुड़ा होता तो विधायक आसमान सिर पर उठा लिए होते। उन्होनें कहा कि सिर्फ चुनरी बांध कर मंदिरों के सामने फोटो खिंचाने से हिंदूत्व का भला नहीं होगा। बल्कि जरूरत के समय हिंदू समाज के साथ खड़ा भी होना होगा।
लेकिन,पुरना नगर में इस समय भाजपा के अलावा कोई भी राजनीतिक दल नजर नहीं आ रहा है। उन्होनें जोर देकर कहा कि यह घटना महिलाओं के सम्मान पर चोट है। यह अचानक हुई घटना नहीं बल्कि सोची समझी साजिश का हिस्सा है। वरिष्ठ भाजपा नेता कृश्ण कुमार राय ने कहा कि जशपुर के शांत महौल को अशांत करने की कोशिश की जा रही है। इससे सख्ती से निबटना आवश्यक है। सभा को भाजपा के जिलाध्यक्ष रोहित साय,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत,जिला महिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमती ममता कश्यप,जिला पंचायत जशपुर के उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव,पूर्व विधायक जगेश्वर राम,गंगा राम,दुर्गा भगत,कृपा शंकर भगत,ओम प्रकाश सिन्हा,मानू सोनी,संतोष सिंह,हरि शंकर मिश्र,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रधान,मुन्नी गुप्ता सहित भाजपा के कार्यकर्ता शामिल थे। सभा स्थल पर एसडीएम बालेश्वर भगत को सौपें गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने मामले के आरोपित नसीम खान के विरूद्व एक्ट्रोसिटी एक्ट,महिलाओं की लज्जा भंग करने और शांति व्वस्था भंग करने से संबंधित धारा लगाने और उसके खिलाफ जिला बदर करने की कार्रवाई की मांग की है। मौके पर उस्थित एसडीओपी आरएस परिहार ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। बयान के आधार पर आरोपित के खिलाफ आगे भी कानून के अनुसार धारा जोड़ी जा सकती है। वहीं,नाराज महिलाओं ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।