जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):- जहां एक ओर पूरे देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पूरे देश के गांव गांव में कोने कोने तक सफाई करने अरबों रुपये स्वीकृत कर खर्च की जा रही है तो दूसरी ओर सरकार के द्वारा चलाया जा रहे स्वच्छता अभियान का खुल्लम खुल्ला धज्जियां भी सरकार के ही नुमांइदों के द्वारा उड़ाई जा रही है।हम बात कर रहे हैं जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत सन्ना की जहां के बस स्टैंड में पूरे पाठ क्षेत्र के ग्रामीण यात्रीयों का आना जाना लगा रहता है।लेकिन बस स्टैंड के नजदीक एक भी शौचालय नही है।आपको बता दें की सन्ना बस स्टैंड में नगर के व्यापारी,यात्रियों के काफी मांग के बाद,बस खड़ा होने के स्थान से करीब 300 मीटर दूर पर ग्राम पंचायत के फण्ड की राशि लगभग 87 हजार रुपये से एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया। शौचालय निर्माण के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक शौचालय की सफाई नही हुई है।जिसके कारण वहां दुर्गंध के कारण अब कोई यात्री उसका उपयोग नहीं करते जिसके कारण यात्री बाहर ही शौच करने को मजबूर हैं जिसके कारण आसपास भी वातावरण दूषित होकर गम्भीर बीमारियों को आमंत्रण दे रहा है।
दूषित शौचालय के नजदीक में रहने वाले स्थानीय ग्रामीणों से भी ग्राउंड जीरो न्यूज ने बातें की तो ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच,समस्त पंचगणों की लापरवाही का ही नतीजा है कि शौचालय जब से बना है तब से सफाई नही हुई है।जिसके कारण उन्हें इस विषैले दुर्गंध के बीच रहना पड़ता है।स्थानीय ग्रामीणों ने यहां तक कहा की गंदगी होने के कारण कभी भी गम्भीर बीमारी फैल सकती है। उन्होंने यहां तक कह की शौचालय का निर्माण ऐसी जगह पर हुआ कि बाहर से आने वाले यात्रियों को दिखता तक नही है।जिसके कारण बाहर से बसों में आने जाने वाले महिला-पुरुष यात्रियों को काफी परेशानी होती है।
बहरहाल हमारे ग्राउंड जीरो ई न्यूज के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार पंचायत प्रतिनिधियों के लापरवाही को उजागर किया जा रहा है और आप तक पहुंचाने में हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।वहीं अब आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि ग्राम पंचायत इस पर क्या कार्यवाही करती है। जिससे कि आने वाले समय मे डेंगू, मलेरिया जैसे गम्भीर बीमार क्षेत्र में न फैले।