जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ और झारखंड की अंर्तराज्यी सीमा पर स्थित ग्राम पैंकू में रविवार को दोनों राज्यों के पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी की उपस्थिति में स्थानीय लोगों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बीते एक माह से बने हुए डर और अविश्वास के महौल को दूर करने के लिए चर्चा हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ की ओर से जशपुर के एसपी डी रविशंकर और झारखंड की ओर से गुमला जिले के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मनीष कुमार उपस्थित थे। इस बैठक में जशपुर जिले के पैकूं,नीमगांव,पतराटोली,रातामाटी सहित आसपास के गांव के रहवासी शामिल हुए। वहीं झारखंड के गोविंदपुर,कमलपुर,रूदरपुर के ग्रामीणों ने भी अपनी बात रखी। बैठक की शुरूआत करते एसपी डी रविशंकर ने ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचना पुलिस को देने की समझाईश दी। उन्होनें कहा कि अगर कानून का किसी भी प्रकार का उल्घंन होगा तो पुलिस प्रशासन अपनी कार्रवाई करेगा। उन्होनें ग्रामीणों से शराब का सेवन न करने और बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील की। बीते 3 अक्टूबर की घटना का उल्लेख करते हुए उन्होनें कहा कि यह घटना अचानक हुई दुर्भाग्यजनक घटना थी। दोनों राज्यों के लोगा शांति पूर्वक रहते हुए,अपना जीविकोपार्जन करना चाहते हैं। लेकिन,कुछ असामाजिक तत्व,महौल को बिगाड़ने में लगे हुए। पुलिस प्रशासन,ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। बीडीसी श्रीमती शारदा प्रधान ने घटना के बाद लोगों में डर व्याप्त है। लोगों का व्यवसाय और कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। यह स्थिति ठीक नहीं है। दोनो राज्यों के लोग,पीढ़ियों से आपस में सौहर्द्र पूर्वक रहते आए हैं और आगे भी रहेगें। इस बैठक में चैनपुर के एसडीओपी विकास आनंद लगुरी,चैनपुर के थाना प्रभारी बैजू उरांव,जारी के थाना प्रभारी अनंत कुमार शर्मा,जारी के ब्लाक अधिकारी सुमन गुप्ता और अंचल अधिकारी रेश्मी रेखा मिंज उपस्थित थे।
बाक्स: साइबर क्रइम को लेकर किया जागरूक –
पैकूं में आयोजित बैठक में पुलिस विभाग ने ग्रामीणों को साइबर क्राइम,सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया। यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर ने ग्रामीणों से नशे की हालत में वाहन न चलाने,दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने और सीमित गति में वाहन चलाने की समझाईश दी। बैठक में शामिल महिलाओं को महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति एप की जानकारी देते हुए,डाउनलोड कराया गया।
*WATCH VIDEO:- छत्तीसगढ़ और झारखंड के अन्तर्राज्यी सीमा पर दोनों राज्यो के पुलिस अधिकारियों ने लगाई चौपाल,जानिए,क्यो लगानी पड़ी यह चौपाल?”*
![*WATCH VIDEO:- छत्तीसगढ़ और झारखंड के अन्तर्राज्यी सीमा पर दोनों राज्यो के पुलिस अधिकारियों ने लगाई चौपाल,जानिए,क्यो लगानी पड़ी यह चौपाल?"* 2 IMG 20221106 WA0163](https://groundzeroenews.co.in/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221106-WA0163.jpg)