Site icon Groundzeronews

*देखिये वीडियो:- ऐसा भ्रष्टाचार सिर्फ जशपुर जिले में हो सकता है, महिला नेत्री के मुहँ से निकल गई यह बात कि अपने जीवन काल में इतना घटिया स्तरहीन कार्य नही देखा है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क नहीं बल्कि जानलेवा सड़क का हो रहा निर्माण, ठेकेदार की ऐसी मनमानी बिना अधिकारियों के मिलीभगत के संभव नहीं……*

घटिया सड़क निर्माण को लेकर मचा बवाल
सजन बंजारा की रिपोर्ट
कोतबा/जशपुर। :- फरसाबहार ब्लाक के ग्राम कुल्हारबुड़ा से जोरण्डा झरीया के बीच बन रहे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत घटिया सड़क निर्माण को लेकर बवाल मच गया है। यहां बारह कढ़ाई गिट्टी, छः कढ़ाई बालू और एक कढ़ाई गुणवत्ताहीन सीमेंट मिलाकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे पुलिया का निर्माण ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल के द्वारा करवाया जा रहा है। भारी भ्रष्टाचार और स्तरहीन निर्माण कार्य किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और ठेकेदार के लोगों को कार्य गुणवत्तापूर्ण करने की सलाह दी। लेकिन ठेकेदार अपने मनमानी से बाज नहीं आया।
आखिरकार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य सुश्री नवीना पैंकरा से की मामले का निरीक्षण करने जब महिला जनप्रतिनिधि ने निर्माणाधीन पुलिया पहुँची तो वह दंग रह गई। सुश्री नवीना पैंकरा ने ग्राउंडजीरो ई न्यूज को बताया कि उन्होंने अपने जीवन काल में इतना घटिया स्तरहीन कार्य नही देखा है। बिना अधिकारियों की मिली भगत के ऐसा भ्रष्टाचार सम्भव नहीं हैं। उनका कहना है कि 12 घमेला गिट्टी 6 घमेला रेंत और मात्र एक घमेला स्तरहीन कंपनी के सीमेंट का उपयोग कर निर्माण कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की महवाकांक्षी योजनाओं में एक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य पहुँचविहीन गांवों में सड़कों का जाल बिछाकर सुगमता से आवागमन के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देना होता है।लेकिन इसके विपरीत ठेकेदार और विभागीय अधिकारी की मिलीभगत से इस योजना पर पतीला लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटिया पुलिया निर्माण में जिस तरह नियमों के विपरीत सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है.उससे राहगीरों सहित ग्रामीणों के लिये जानलेवा साबित होगा.और लोग बड़ी दुर्घटना के शिकार हो सकते है।

*गंझियाडीह से उड़ीसा सीमा पेरवांआरा तक लगभग 25 किलोमीटर का निर्माण*
बताया जा रहा है कि गंझियाडीह से उड़ीसा सीमा को जोड़ने के लिये पेरवांआरा तक लगभग 25 किलोमीटर तक सड़क निर्माण किया जाना है।जिसमें बीच बीच पर सीमेंट पोल लगाकर पुलिया निर्माण किया जाना है।करोड़ो रूपये से बनने वाले यह सड़क भारी भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहा है।और शासकीय राशि का जमकर बंदरबाट किया जा रहा है। सुश्री नवीना पैंकरा ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर सम्पर्क करने के बाद उनके द्वारा फोन बंद कर कोई जवाब नहीं दिया गया। जिससे उन्होंने भारी नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि मामले को लेकर जिला कलेक्टर,संसदीय सचिव और कुनकुरी विधायक सहित मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करेंगी।आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने कहा कि धरने में बैठकर ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगी।

*ठेकेदार का भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण से पुराना नाता*
विदित हो कि यह पहली बार अनियमितता और भ्रष्टाचार का पहला मामला नही हैं. ठेकेदार सुनील रामदास के ऊपर लैलूंगा से लवाकेरा,कोतबा से बागबहार सड़क निर्माण में 64 करोड़ रुपये से बनाई गई सड़क भारी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हैं।जिसको लेकर कुनकुरी विधायक और संसदीय सचिव ने खुलकर विरोध जताते हुये बार बार इसकी जांच कराई थी।जांच में भारी गड़बड़ी और अनियमितता मिलने के बाद भी ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नही की गई और ना ही उसे ब्लेक लिस्टेड किया गया.बल्कि इसी ठेकेदार को पुनः सुरंगपानी से लुड़ेग बने पीएमजेएसवाई सड़क निर्माण का जिम्मा दिया गया.और यह सड़क भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
बिडंबना है कि बार बार करोड़ो रूपये शासन का बंदरबाट होने के बावजूद प्रशासन ऐसे ठेकेदारों को शासन की महवाकांक्षी योजनाओं का जिम्मेदारी देकर घटिया निर्माण को बढ़ावा देता है.और ग्रामीणों के जान जोखिम भरा बना रहता है।

Exit mobile version