Site icon Groundzeronews

*देखिये वीडियो:-पाठ क्षेत्र के इन गांवों में जब पहुंचे पूर्व मंत्री गणेश राम भगत तो स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब, हजारों कार्यकर्ताओं को किया सम्बोधित,सालों बाद उसी अंदाज में दिखे श्री भगत,जमकर दहाड़े,कहा चुने हुए आदिवासी नेता ही आदिवासियों का कर रहे शोषण,मोदी सरकार के भेजे राशि…….पढिये पूरी खबर*

1677462046678

@चुने हुए आदिवासी नेता ही आदिवासियों का कर रहे शोषण,छिछली-फुलझर में जमकर दहाड़े गणेश राम भगत,देखिये..

जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):- जशपुर जिले के सन्ना पाठ क्षेत्र में प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता,जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत जा सघन दौरा दिखा।जहां पाठ के गांवों में पूर्व मंत्री श्री भगत के स्वागत में जनजाति समाज के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।पूर्व मंत्री बीते दिन शनिवार को जिले के छिछली(अ), फुलझर,भादू जैसे तीन स्थानों में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के निमंत्रण पर पहुंचे थे।जहां तीनो जगह के कार्यक्रम में भारी संख्या में जनजाति समाज के महिला पुरुष उत्साहित हो कर उनका स्वागत में और उन्हें सुनने ललाईत दिखे।इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारी भी मौजूद थे।छिछली और फुलझर ग्राम में सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री जमकर दहाड़ते दिखे और वर्तमान नेताओं पर वार करते हुए कहा कि चुने हुए आदिवासी नेता ही आदिवासियों का शोषण कर रहे हैं।आदिवासियों के पुरखों की संस्कृति,रीतिरिवाज को छोड़ कर हमें कई भागों में बांटने की कोशिश हो रही है।नेता विकास की बात करते हैं परन्तु सन्ना क्षेत्र की गांव में विकास नही विनाश हो रहा है।उन्होंने आगे कहा कि गांव सरपंच सचिव ही जानते हैं कि उनसे कैसे दबाव डाल कर ग्रामीणों का पैसा को चुने हुए नेता उनसे लूट रहें हैं और जिसके पैसे से साड़ी बांट कर नाम कमाना चाहते हैं।परन्तु हमारे आदिवासी भाई बहनों को समझना चाहिए कि हमें साड़ी मिल गया और नेता के सामने नाच रहें हैं परन्तु पर्व,त्यौहारों में हम नही नाच रहे।जिससे हमारा संस्कृति खतरे में है।वहीं कांग्रेस सरकार मोदी सरकार द्वारा हमारे लिए भेजे जा रहे चावल को भी खा रही है।वहीं मोदी सरकार द्वारा भेजे गए राशि से मात्र क्षेत्र में काम हो रहा है कांग्रेस सरकार एक भी रोये का कार्य नही कर रहा है।

साथ मे जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संयोजक नयु राम भगत भी मौजूद थे जिन्होंने डिलिस्टिंग के मुद्दे को ग्रामीणों के पास रखा और विरोधियों से सतर्क रहने को कहा।वहीं पाठ क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी राजकुमार गुप्ता (राजू नेता) भी विशेष रूप से मौजूद थे जहां उन्होंने भी सभा को सम्बोधित करते हुए पाठ क्षेत्र के इतिहास को बताते हुए क्षेत्र की समस्याओं को कैसे निपटाया जाता था और आज कैसे हर जगह भ्रष्टाचार किया जा रहा है।उन्होंने पूर्व मंत्री के समय बने झपरा डेम का उल्लेख किया और डूमरकोना में बने जोकारी डेम के बारे में बताया और कहा कि देख लीजिए जीता जागता उदाहरण आपजे सामने है कि किस तरह आज भ्रष्टाचार हो रहा है।

ग्राम पंचायत छिछली (अ) में जब श्री भगत पहुंचे तो गांव से सीमा से ही हजारों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुऐ उन्हें बाजार डाँड़ स्थित कार्यक्रम स्थल में पहुंचाया।जहां हजारों की संख्या में सभा आयोजन थी।जिसके पश्चायत जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता के घर मे उनका भोजन हुआ और फिर शाम 5 बजे वह अपने काफिले के साथ फुलझर गांव में आयोजित कार्यक्रम के लिए निकल गये जहां के भी ग्रामीणों ने उनका बाजे गाजे के साथ नाचते गाते पुरजोर स्वागत किया जहां के कार्यक्रम में भी सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।जिसके पश्चायत उनका कार्यक्रम 8 बजे भादू ग्राम में प्रमुख कार्यकर्ता चन्दर राम भगत के घर मे आयोजित थी जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक किया पुनः रात का भोजन वहीं किया और फिर जशपुर रवाना हो गए।

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के इन कार्यक्रम से पूरे पाठ क्षेत्र के जनजाति समाज में एक अलग सा ऊर्जा देखी गयी।जहां पूर्व मंत्री के साथ मुख्य रूप से जनजाति सुरक्षा मंच के जिला संयोजक नयु राम भगत,संरक्षक राजू गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाला,सन्ना विकासखण्ड के संयोजक जगमोहन राम भगत,जेरकु राम,संजय नाग,संतन यादव,bdc साधना बाई,सिया राम,हरिराम नागवंशी,धनुषधारी राम,उमेश भगत,सिकन्दर भगत,मनोज भगत,सोमरा राम,अहनु राम,प्रकाश राम,सेतन सरपंच,जयमन सरपंच,बुधेश्वर भगत,भागीरथी सरपंच,संतु पैंकरा,विजय पैंकरा,बलसाय पैंकरा,रिझनी बाई,निर्मला बाई जैसे सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version