Site icon Groundzeronews

*WATCH VIDEO:- जब दिल्ली से जशपुर पहुंचे ये आदिवासी नेता तो झुम उठा जनजाति समाज,आदिवासी समाज ने ढोल नगाड़ों के साथ जगह जगह किया जोरदार स्वागत…क्यों हुआ इतना भब्य स्वागत,क्या है वजह..?ग्राउंड जीरो न्यूज पर पढ़े जशपुर से जुड़े राजनीति की पूरी खबर*

1659849677248

देश के सर्वोच्च आयोजन से वापस लौटने पर गणेश राम भगत का किया गया भव्य स्वागत.......

जशपुरनगर। प्रदेश के राजनीति में जशपुर का हमेशा से ही अहम रोल देखा गया है।परन्तु जशपुर की राजनीति को समझ पाना आम जनता और छोटे कार्यकर्ताओं की बस की बात नही है।परन्तु इन दिनों जशपुर की राजनीति की बात करें तो प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता और जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के कार्यशैली के आगे प्रदेश भर के नेता छोटे पड़ते देखे जा रहे हैं।इन दिनों विपक्ष में भी पूर्व मंत्री पूरी दबाव के साथ सत्ता दल पर भारी पड़ते देखे जा रहे हैं तो विपक्ष में भी अपनी भूमिका जनजाति समाज के लिए बद्व चढ़ कर निभा रहे हैं।प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में भी जशपुर के इस आदिवासी नेता को जनजाति समाज अपना अगुवा के रूप में देखने लगा है।यही कारण है कि देश के सर्वोच्च पद पर जनजातिय समाज को प्रतिनिधित्व देते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इतिहास रच दिया।जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है ऐसे समय मे श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद पर आसीन करना वास्तव में देश के 12 करोड़ जनजातियों को अमृत पान कराने के बराबर है और उस पर राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन में संसद के सेंट्रल हाल में आयोजित समारोह में देश के 12 करोड़ जनजातियों के प्रतिनिधि के रूप में जनजातिय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत को आमंत्रित किया गया।आमंत्रित करने से प्रदेश का जनजातिय समाज स्वयं को गर्वान्वित महसूस करते देखा जा रहा है।आपको बता दें कि इसी कारण कार्यकम से वापस लौटते ही जनजातिय समाज के लोगों ने श्री भगत का रायपुर से लेकर जशपुर तक भव्य सम्मान के साथ जोरदार स्वागत किया। बताया जा रहा है उनका सम्मान ग्वालियर, रायपुर ,कोरिया, अम्बिकापुर ,बगीचा जैसे अनेकों जगहों पर जनजाति समाज जुट कर उनका स्वागत किया और जब पूर्व मंत्री जशपुर पहुँचे तो ढ़ोल नगाड़ों और मांदर की थाप पर वनवासी समाज ने नृत्य मंडली की अगुवाई में बाँकी टोली के हनुमान मंदिर से स्वागत करते हुए उनके निवास तक पहुचाया।
स्वागत कार्य्रकम में सैकड़ों की संख्या में जनजाति समाज के अलावा जशपुर के राजनीति और समाज से जुड़े लोग उपस्थित थे।प्रमुख रूप से जिला पँचायत सदस्य लालदेव भगत, करुणा भगत, रामकुमार भगत, मनोज भगत, सियाराम भगत, सिकन्दर भगत ,कृपा शंकर भगत ,रिखीमुनि भगत, रामप्रकाश पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version