Site icon Groundzeronews

*खबर पर नजर:– फूड इंस्पेक्टर द्वारा पैसे की लेनदेन मामले ने पकड़ा तुल, विक्रेता संघ ने भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए तहसीलदार, सीईओ को सौंपा ज्ञापन….………*

 

 

जशपुरनगर,कांसाबेल। जिले में इन दिनों खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं से पैसे मांगने के आरोप में जमकर सुर्खियां बटोर रही है।जिले के बगीचा तहसील के फूड इंस्पेक्टर पर विक्रेताओं ने पैसे लेन देन का आरोप लगाने के बाद अब कांसाबेल तहसील के खाद्य अधिकारी पर उचित मूल्य दुकान के विक्रेता संघ ने पैसे का लेनदेन का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग करते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांसाबेल तहसील के विक्रेता संघ ने शनिवार को फूड इंस्पेक्टर द्वारा पैसे मांगने एवं उन्हें दुकान के संचालन से हटाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहसीलदार,सीईओ को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।यह पूरा मामला कांसाबेल तहसील के ग्राम पंचायत कोडीलिया की है जहां विक्रेता मिठू राम द्वारा ऑडियो वायरल कर कांसाबेल के फूड इंस्पेक्टर पर पैसे की मांग करने को लेकर कई गंभीर आरोप लगाया गया है।विक्रेता संघ ने तहसीलदार एवं सीईओ को ज्ञापन सौंपकर बताया की ग्राम पंचायत कोडीलिया उचित मूल्य की दुकान विक्रेता मिठू राम द्वारा सही ढंग संचालन किया जा रहा है,लेकिन उनका आरोप है की वित्तीय पोषण की राशि को लेकर फूड इंस्पेक्टर द्वारा उनसे अवैध उगाही कर रुपए की मांग की जा रही है, पैसे नही देने पर उन्हें उचित मूल्य की दुकान के संचालन से हटाकर अन्य महिला समूह को संचालन के लिए आदेश करने की बात की जा रही है, विक्रेता ने यह भी आरोप लगाया है की फूड इंस्पेक्टर के द्वारा उन्हें निवास बुलाकर उनसे पैसे की मांग की गई, तथा विक्रेता मिठू एवं पुत्र सुरेंद्र के उन्हे 10 हजार रुपए दिया जा रहा था,लेकिन उनके द्वारा 10 हजार बहुत कम है कहकर पैसे लौटा दिया गया।विक्रेता ने बताया की खाद्य निरीक्षक द्वारा 24 जनवरी को मौके पर पहुंचकर उनके द्वारा सभी पंजी का जांच भी किया गया जिसमे सही पाया गया,लेकिन भी उनके द्वारा अनावश्यक रूप मानसिक प्रताड़ना कर पैसे की मांग करते हुए उन्हें हटाने की धमकी दी जा रही है।वही इस मामले में फूड इंस्पेक्टर रेणु जांगड़े ने ग्राउंड जीरो ई न्यूज को बताई की उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है।

IMG 20220130 WA0002

Exit mobile version