Site icon Groundzeronews

*भीषण गर्मी के बीच गहराया जल संकट सप्ताह भर से नल-जल योजना ठप पानी को तरस रहे ग्रामीण यहां जल जीवन मिशन फ्लॉप….पढिए पूरी खबर*

 

सिंगीबहार । जिले के फरसाबहार ब्लाक के ग्राम पंचायत सिंगीबहार में पिछले एक सप्ताह से नल जल योजना एवं महाकुल बस्ती में सोलर सिस्टम से सप्लाई होने वाले सेटप 1 माह से ठप पड़ी हुई है। नल जल योजना के ठप हो जाने से गांव की जनता पानी के लिए हैंडपंप का सहारा ले रहे हैं ओ भी अधिक उपयोग में लाने कारण हेण्डपम्प तक बंद पड़ जाते है। इतना ही नहीं पानी के नंबर को लेकर महिलाएं आपस में उलझते हुए देखी जा रही है। नल जल योजना के तहत बनाई गई पानी टंकी शो-फीस बन गई हैं। ग्राम पंचायत द्वारा नल जल योजना कि ठीक ढंग से देख रेख ना किए जाने से गांव में पानी का संकट गहराता जा रहा है।
ग्रामीण पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। सरकार ने गांव में पानी की समस्या से निपटने के लिए न कुछ ही माहे पूर्व ही लाखों रुपया खर्च कर पानी टंकी का निर्माण कार्य करा कर घरों तक पानी भेजने के लिए पाइप लाइन भी बिछाई गई थी। लेकिन पंचायत व पीएचई अफसर व कर्मचारी जल संकट से मुक्ति नहीं दिला पा रहे है।

ग्रामीणों के अनुसार नल जल योजना पूरी होने का दावा तो किया जाता है पर जमीनी हकीकत कुछ और ही समाने नजर आ रही है। पेयजल को लेकर ग्रामीण सरपंच-सचिव से कई बार समस्या का समाधान करने की बात कर चुके हैं। लेकिन ग्रामीणों की मांग को तवज्जो नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते ग्रामीणों को पेयजल के लिए कुएं बावड़ी और हैंडपंप पर निर्भर बने हुए हैं।

पानी को भटकने को मजबूर ग्रामीण

गांव में पानी सप्लाई सिस्टम बीते सप्ताह भर से खराब है। इस वजह से ग्रामीण एक सप्ताह से पानी की तलाश में जगह-जगह भटकने को मजबूर हुए हैं।

Exit mobile version