Site icon Groundzeronews

*मौसम अलर्ट:– जिले के कई हिस्सों में हल्की एवं मध्यम बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, गरज चमक एवं तेज आंधी चलने के आसार, जिले में अगले …………..*

कांसाबेल,जशपुरनगर। कृषि विज्ञान केंद्र डुमरबहार के मुताबिक जिले में अगले 5 दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है,प्री मानसून से जिले के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है,वही तेज आंधी तूफान एवं गाज गिरने का अनुमान लगाया गया है।शिवकुमार भूआर्य विषय वस्तु विशेषज्ञ (कृ.मौ.वि.)
कृषि विज्ञान केंद्र जशपुर ने बताया की अगले पांच दिनों तक जशपुर येलो अलर्ट पर गरज चमक एवं तेज हवाओं के साथ अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना साथ ही 15 एवं 16 को एक दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है वर्तमान समय में किसान खरिफ फसल की तैयारी हेतु खेतों की सफाई एवं खुर्रा बोनी की तैयारी में लगे हुए है ऐसे में गरज चमक एवं वर्षा के दौरान सुरक्षित स्थानों पर आश्रय लें अलग-थलग उंचे वृक्षों जल भराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें।आम और लीची के फलों को वर्षा पूर्व तुड़ाई कर लेना चाहिए ताकी नुकसान से बचा जा सके एवं ऐसे मौसम में फल मक्खी कीट प्रकोप की संभावना भी बढ़ जाती है ।मानसुन के आगे बढ़ने हेतु परिस्थितिया अनुकूल अगले 48 घण्टों में उत्तरी अरब सागर एवं गुजरात के कुछ और भागों तक विस्तार एवं दक्षिण मध्यप्रदेश, पूरे मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडू तथा विदर्भ, तेलंगाना एवं आन्ध्रप्रदेश के कुछ और भागों तक आगे बढ़ने की संभावना है । साथ ही अगले दो दिनों में उड़िसा के कुछ भाग, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड और बिहार के कुछ और भागों तक आगे बढ़ने के संभावना है ।

Exit mobile version