Site icon Groundzeronews

*मौसम अलर्ट:– जिलें में अगले दो दिनों के लिए “ऑरेंज अलर्ट घोषित”, मध्यम एवं कहीं –कहीं तेज बारिश की चेतावनी, किसानों को मिल सकती है थोड़ी राहत…………*

जशपुरनगर।मौसम विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार जशपुर जिले को अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है इस दौरान जिले के अधिकांश जगहों पर मध्यम वर्षा एवं कहीं-कहीं पर भारी वर्षा की संभावना है । मध्यम अवधि पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिन के दौरान जशपुर जिले के अनेक एवं अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा एवं एक-दो स्थानों में भारी वर्षा की संभावना के साथ ही आसमान में मध्यम से घने बादल रहने एवं सुबह की हवा में आर्द्रता 90-95% और दोपहर की आर्द्रता 70% रहने की संभावना है, साथ ही अधिकतम तापमान 31.0-32.0ºC हवाओं के उत्तरपुर्वी एवं दक्षिणपूर्वी दिशाओं से औसतन 3-4 कि.मी.प्रति घण्टे की गति से चलने की सम्भावना है ।आज तक की स्थिति में भी जिलें में सामान्य से -70 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है जिले में अब तक अल्प वर्षा की स्थिति बनी हुई थी जिससे कहीं हल्की तो कहीं मध्यम वर्षा दर्ज हो रहीं थी वर्तमान पूर्वानुमान को देखते हुए किसान खेतों की मढ़ों को बांध कर रखें जिससे वर्षा जल खेतों में भरने से समय पर बुआई की गई फसल की बियासी कार्य सहीत लेही विधि या धान की रोपाई की जा सके ।

Exit mobile version