Site icon Groundzeronews

*फागुन के पहले बौराया मौसम, माघ में बारिश के साथ गिरे ओले,देखिए वीडियो…*

IMG 20240215 104457

*फागुन के पहले बौराया मौसम, माघ में बारिश के साथ गिरे ओले,देखिए वीडियो.

जशपुरनगर। जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। फागुन के पहले मौसम बौराया लग रहा है। जिले के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश हो रही है। वहीं बुधवार को कई स्थानों पर बारिश और हवाओं के साथ ओले भी गिरे। इस मौसम से अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी है। बारिश संग चली हवाओं व ओलावृष्टि होने के कारण किसानों की साग – सब्जियों की फसल पर कुछ नुकसान भी हुआ है।

Exit mobile version