Site icon Groundzeronews

*जब वो बैठे थे भूखे प्यासे सड़क पर अपनी कर्तव्य निभाने तब हम खेल रहे थे होली…..जिले भर के आम जनता ने अब पुलिस विभाग के इस अधिकारी को किया धन्यवाद ज्ञापित…..पढिये पुलिस और आम जनता के बीच कैसे बन रही सामंजस्य…।*

 

जशपुरनगर:-(सोनू जायसवाल )  कोई वर्दी पहनकर सड़क पर ही बैठकर खाना खा रहा था तब हम सुरक्षित घर में होली मना रहे थे ।बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष होली पर वारदात लगभग नगण्य रहे ।इसके लिए जशपुर वासियों ने जिले के पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल को धन्यवाद दे रहे हैं, जिन्होंने शहर के चप्पे -चप्पे पर पुलिस तैनात कर होली पर हुड़दंग करने वालों पर पैनी नजर रखा । इस हेतु उन्होंने पुलिस के जवानों को ड्यूटी से एक मिनट भी नहीं हटने का निर्देश दिया था और इसके लिए सभी जवानों के लिए भोजन का पैकेट भी ड्यूटी स्थल पर पहुँचाकर दिया था ।
वास्तव में आला अधिकारी यदि चाह लें तो कोई भी कार्य असम्भव नहीं होता है।
जशपुर में शांति पूर्ण होली का त्यौहार मनाने में सहयोग देने हेतु नागरिकों ने जशपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है ।और होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में पुलिस के द्वारा किए गए कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है । नागरिकों ने कहा
जब वो बैठे थे सड़कों पे हम खेल रहे थे होली।

Exit mobile version