Site icon Groundzeronews

*जब ग्राम सभा में नहीं पहुंचे स्थानीय ग्रामवासी तो ग्राम सभा को लेकर पंचायत सचिव ने दे दिया ऐसा बयान? लोग कहने लगे क्या यही है पंचायती राज की जमीनी हकीकत? देखिए विडियो और सोचिए,कमेंट कर हमें जरूर बताएं,पंचायती राज के बारे में अपने विचार*

IMG 20221118 144713

जब ग्राम सभा में नहीं पहुंचे स्थानीय ग्रामवासी तो ग्राम सभा को लेकर पंचायत सचिव ने दे दिया ऐसा बयान?

जशपुरनगर,ग्राउंड जीरो ई न्यूज। ग्रामीण यह शिकायत करतें है कि ग्राम सभा में उठाएं जाने वाले मुद्दे और कार्यो की मांग पूरी नहीं होती है। एजेंडा में उल्लेखित कार्यो को पूर्ण करना तो शासन का काम है। हमारा काम तो एजेंडा को लिखना और ग्राम सभा में पढ़ कर सुनाना है। यह कहना है जिले के बगीचा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुटुंगा के ग्राम पंचायत सचिव का। पंचायत सचिव का यह बयान,शुक्रवार को उस समय आया जब पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। यहां ग्राम सभा के आयोजन के लिए निर्धारित संख्या में ग्रामीण पहुंचे ही नहीं थे। इसके बाद भी ग्राम सभा की कार्रवाई चलती रही। इस पर जब ग्राउंड जीरो ई न्यूज ने पंचायत सचिव से चर्चा की तो उन्होनें बताया कि ग्राम सभा में सिर्फ ग्रामीणों से चर्चा कर,एजेंडा के कुछ बिंदु तैयार किया गया है। कोरम पूरा न होने के कारण,ग्राम सभा की कार्रवाई अगली तिथि तक स्थगित कर दी गई है। ग्राउंड जीरों ने सचिव से ग्राम सभा में ग्रामीणों के न पहुंचने के संबंध में जानने का प्रयास किया तो उनका कहना था कि धान कटाई का समय होने के कारण,ग्रामीण आने को तैयार नहीं है। वहीं,ग्राम सभा में ग्रामीणों की बात न सुने जाने और मांग पूरा न होेने की शिकायत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सचिव का कहना था कि हमारा काम तो सिर्फ एजेंडा तैयार करना और इसे ग्राम सभा में पढ़़ कर,उपर भेज देना भर है। समझा जा सकता है कि जिस जिले में आए दिन न लोकसभा न राज्यसभा,सबसे उपर ग्राम सभा का नारा लगा कर,ग्राम पंचायत की सर्वोच्चता का दावा किया जाता हो,उसी जिले के एक ग्राम पंचायत सचिव का यह बयान पंचायती राज की जमीनी हकीकत बयान करने वाला है या फिर महज फसाना।

Exit mobile version