Site icon Groundzeronews

*जब सांसद ने धर्म परिवर्तन पर कठोर कानून बनाने की मांग तो खलबली मच गई, कि इनका गुप्त एजेंडा अब लोगों के सामने आ रहा है….भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल सिंह भल्ला ने कहा कि ईसाई धर्म…*

IMG 20211207 WA0057

रायगढ़:- जशपुर जिला भाजपा संगठन प्रभारी व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल सिंह भल्ला ने कहा कि ईसाई धर्म के फादर और झारखण्ड रांची के अल्बर्ट कॉलेज के प्रोफेसर फादर प्रफुल कहते है कि ईसाई समुदाय समाज और देश के गरीब पिछड़े और उपेक्षित समुदाय के उत्थान और विकास के लिए कार्य कर रहा है। अशिक्षित लोगो को शिक्षा से जोड़ रहा है।
श्री भल्ला ने कहा कि सांसद महोदया ने भी यही तो कहा कि ईसाई मिशनरियां उत्थान, विकास एवं शिक्षा का इंद्रजाल दिखाकर भोलेभाले वनवासी को अपने धर्म मे प्रवेश करा लेते है। ये लोग हिंदुओ का धर्म परिवर्तन करा कर सुनियोजित ढंग से खतरनाक साजिस कर रहे है।
जब सांसद महोदया ने धर्म परिवर्तन पर कठोर कानून बनाने की मांग तो इनमें खलबली मच गई। कि इनका गुप्त एजेंडा अब लोगों के सामने आ रहा है। ये हिंदू धर्म के एस टी, एस सी एवं ओ बी सी को अपने घर मे शामिल कर दो तरफा लाभ ले रहे है। अल्पसंख्यक समुदाय होने का भी और एस टी, एस सी एवं ओ बी सी होने का भी। अब यह खेल नही चलेगा।

Exit mobile version