Site icon Groundzeronews

*जहां भाजपा के कई दिग्गज चुनाव हार गए वहीं भाजपा महामंत्री रामनारायण यादव ने एक बार फिर साबित कर दिया अपना जनाधार, लगातार दूसरी बार चुने गए उपसरपंच,कहा यह जीत जनता को समर्पित…*

IMG 20250312 WA0003

जशपुर/सन्ना:- जशपुर विधानसभा के अंदर जहां एक से बढ़ कर एक भाजपा के नेता पंचायत चुनाव में हार गए हैं तो वहीं सन्ना भाजपा मण्डल के एक मात्र तेज तर्रार नेता मण्डल महामंत्री रामनारायण यादव एक बार फिर अपना जनाधार साबित करके दिखाने में सफल हुए हैं।आपको बता दें कि जिले के कोपा ग्राम पंचायत में रामनारायण यादव लगातार तीसरी बार पंच निर्वाचित हुए और इस बार तो निर्विरोध पंच निर्वाचित हुए हैं वहीं पुनः दूसरी बार ग्राम पंचायत कोपा के उपसरपंच भी चुने गए हैं।रामनारायण यादव के उपसरपंच बनने के बाद पूरे सन्ना क्षेत्र में खुशी की लहर देखी जा रही है ग्रामीण फटाखे फोड़ कर खुशियां मना रहे हैं तो रामनारायण यादव मंदिरों में माथा टेक कर अपनी जीत का श्रेय जनता को दे रहे हैं।रामनारायण यादव ने बताया कि वह हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं यही कारण है कि उनको लगातार जनता का साथ आशीर्वाद मिलता रहता है।

आपको यह भी बता दें कि रामनारायण यादव सन्ना भाजपा मण्डल के एक मात्र ऐसे नेता हैं जो निस्वार्थ रूप से भारतीय जनता पार्टी के लिए कांग्रेस की सरकार में भी हमेशा संघर्ष करते देखे गए हैं वहीं बीते कांग्रेस सरकार के खामियों को ग्रामीणों तक घर घर पहुंचाने में रामनारायण यादव का सबसे बड़ा भूमिका लोग बताते हैं।यही कारण हैं कि पिछले विधानसभा में सन्ना मंडल से भाजपा को काफी बढ़त मिला था।जहां इस चुनाव में सन्ना भाजपा मण्डल के लगभग सभी नेता चुनाव हार गए हैं तो वहीं एक मात्र रामनारायण यादव निर्विवादित उपसरपंच निर्वाचित हो गए हैं।

Exit mobile version