Site icon Groundzeronews

*ओडिसा से प्रयागराज मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करते हुए एक ही दिन में दो अलग – अलग मामले में पुलिस ने दो लग्जरी कार के साथ 90 किलो गांजा सहित 7 आरोपी को किया गिरफ्तार…..*

 

सिंगीबहार/जशपुर:- (मुकेश नायक की रिपोर्टिंग) ओडिसा के सम्बलपुर से होंडा सिटी कार में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 आरोपी सहित 65 किलोग्राम गांजा तपकरा पुलिस ने पकड़ा कर आरोपी को जेल भेज दिया है वही कुनकुरी पुलिस ने भी रेकी कर रहे एक मारुति आर्टिका लग्जरी कार में 25 किलो मादक प्रदात गांजा सहित 5 आरोपियों को जेल भेज दिया है । विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन एवं मनीष कुंवर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी के मार्गदर्शन में उक्त दोनों कार्यवाही की गई है । जानकारी अनुसार पुलिस थाना तपकरा क्षेत्र अंतर्गत नामनी चौक करीब 9 बजे ओडिसा सीमा क्षेत्र से आ रहे होंडा सिटी क्रमांक OR – 02AF-4697 नामनी चौक में पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर सघन जांच की गई जिसमें 65 किलो मादक पदार्थ गांजा सहित दो आरोपी ओम प्रकाश यादव उम्र 35 वर्ष दसवार थाना माडा जिला प्रयागराज उतरपद्रेश ,मोहम्मद शाहिद उम्र 24 वर्ष निवासी कोरांव कटरा थाना प्रयागराज उतरपद्रेश को धारा 20 बी एन.डी.पी. सी. एस. एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है । वही दूसरा मामला पुलिस थाना क्षेत्र कुनकुरी की है प बताया जा रहा है कि कुनकुरी पुलिस की टीम को मुखीर की सूचना मिली थी जिसको लेकर कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा एवं उनकी टीम नरायणपुर चौक सल्हिया टोली के पास नाकाबंदी कर वाहन की सघन जांच कर ओडिसा के सम्बलपुर से प्रयागराज उतरप्रदेश ले जा रहे मादक प्रदात गांजा 25 किलो के साथ लग्जरी कार मारुति सुजुकी आर्टिका क्रमांक – UP 14 CL 7929 में 5 आरोपी यशवंत कुमार उम्र 29 वर्ष , जय बहादुर उम्र 23 वर्ष ,जयप्रकाश उम्र28 वर्ष ,मनोज कुमार उम्र 23 वर्ष ,मनीष कुमार उम्र 37 वर्ष सभी आरोपी निवासी सेमरी आगराय जिला प्रयागराज उतरपद्रेश के रहने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । कार्यवाही में विशेष रूप से कुनकुरी पुलिस थाना से प्रभारी भास्कर शर्मा के साथ पुलिस स्टाप मानेश्वर साहनी, नंदलाल भगत, जितेंद्र गुप्ता प्रदीप पैंकरा , योगदान रहा है । वही तपकरा पुलिस थाना से प्रभारी एल.आर .चौहान सहित स्टाप समुदान टोप्पो ,अजय लकड़ा, नरेश प्रधान, राजेन्द्र रात्रे सन्तु राम यादव ,अविनाश लकड़ा विशेष योगदान रहा ।

Exit mobile version