जशपुरनगर। आज दिनांक 5 सितम्बर 2021 को डीपीएस के 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने कोरोना गाइड लाइन को मद्देनजर रखते हुए सादगी पूर्ण तरीके से शिक्षक दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर के सामने स्कूल के एमडी ओपी सिन्हा डायरेक्टर सुनीता सिंह प्राचार्य जयन्ती सिंह और वाइस प्रिंसिपल ऐरिक सर के दीप प्रज्वलन से हुआ । बच्चों ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी भावनाएं रखी । अपने जीवन मे शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला । इसके बाद स्कूल के प्राचार्य ने और एम डी ओ पी सिन्हा ने अपनी -अपनी बातें रखीं । श्री सिन्हा जी ने शिक्षक दिवस की बधाई दी और अपने उदबोधन में बताया कि शिक्षक दिवस राधा कृष्णन के जन्मदिन को क्यों समर्पित है। राधा कृष्णन जी के जीवन से जुड़े अनेक पहलू से रुबरु कराया ।शिक्षक के कर्तव्य क्या है उसके निर्वहन के लिए हमेशा तैयार रहना ही हमारा धर्म है उन्होंने यह भी कहा कि एक शिक्षक का सबसे बड़ा धर्म विद्यार्थी का भविष्य निर्माण करना है हम इसके लिए हमेशा समर्पित रहेंगे । स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती जयन्ती सिन्हा ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्कूल के बच्चे हमारे बच्चें है एक शिक्षक के रूप में यह जीवन इन बच्चों को ही समर्पित हैं। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ सारे स्टाफ मौजूद थे. स्कूल पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए इस शिक्षक दिवस को सादगी पूर्ण तरीके से मनाया और इसमें बच्चों ने उनका भरपूर साथ दिया।