Jashpur
*बगीचा में शीतकालिन टेनिस बॉल नॉक ऑउट क्रिकेट प्रतियोगिता 10 जनवरी से , विजेता टीम होगी 51 हजार के पुरस्कार की हकदार*
Published
9 months agoon
जशपुर/बगीचा:- इस वर्ष जिले के बगीचा नगर पंचायत में परफेक्ट एक्सआई बगीचा के तत्वावधान में आगामी 10 जनवरी से खेल मैदान हाई स्कूल ग्राउण्ड बगीचा
शीतकालिन टेनिस बॉल नॉक ऑउट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पहला इनाम 51 हजार,दूसरा इनाम 25 हजार सहित अन्य पुरस्कार की घोषणा आयोजकों ने की है।
प्रतियोगिता के आयोजक परफेक्ट एक्स आई के सदस्यों ने ग्राउण्ड ज़ीरो ई न्यूज़ को प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में प्रवेश लेने वाली टीमों के लिए प्रवेश शुल्क 4100 रुपये जमा कर प्रवेश का अंतिम तिथि 09-01-2024 रखी गई है जिसके बाद कोई भी इन्ट्री नहीं ली जाएगी । प्रतियोगिता के विजेता टीम व उप विजेता टीमों के लिए प्रथम पुरस्कार 51000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 25000 रुपये रखा गया है।प्रतियोगिता में आयोजित होने वाले प्रत्येक मैचों में निर्णायक, अंपायर का निर्णय सर्वमान्य रहेगा। मैच के दौरान दुर्घटना होने पर या चोटिल होने पर आयोजन समिति की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ में अध्यक्ष कौशल शर्मा,उपाध्यक्ष मो. जावेद,कोषाध्यक्ष – विक्की बाखला,संरक्षकगण विनोद कुमार शर्मा, ताहिर चिस्ती, डेविड चिस्ती, अनिल तिर्की, मनोज कुमार गुप्ता, बबलू पाण्डेय, जगदीश गुप्ता, शेखर सोनी, धनंजय निराला, खगेन्द्र चौहान, नवीन सिन्हा एवं समस्त खिलाड़ीगण बगीचा जशपुर मुख्य रु से उपस्थित होंगे।
प्रतियोगिता की नियम व शर्ते:-
1. सभी टीमों को 15 खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
2. सभी को ड्रेस कोड में आना अनिवार्य होगा। 3. किसी भी विवाद या दुर्घटना होने की स्थिति में खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
• मैन ऑफ द सीरीज 2100/- एवं कप
• बेस्ट बॉलर 1100/- एवं कप
• बेस्ट बैट्समैन – 1100/- एवं कप
• बेस्ट कीपर – 501/- एवं आकर्षक पुरस्कार
• मैन ऑफ द मैच आकर्षक पुरस्कार (प्रत्येक मैच)
• बेस्ट फिल्डर – 501/- एवं आकर्षक पुरस्कार
नोटः- इस प्रतियोगिता में केवल 32 टीमों का ही रजिस्ट्रेशन लिया जायेगा।
4. नियत तिथि के बाद एंट्री नहीं लिया जायेगा।
5. 75 प्रतिशत एंट्री जमा करना अनिवार्य है।
6. अम्पायर का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
7. समय का विशेष ध्यान दिया जायेगा।
8. इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू रहेगा।
9. इम्पैक्ट प्लेयर का नाम एवं आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य होगा।
प्रतिभागी बनने हेतु संपर्क सूत्र :- सुरेश सोरेन (8103421762), आसिफ राजा (7999178248), संतोष भगत (8226007680)