Site icon Groundzeronews

*जूदेव के आशीर्वाद से जशपुर का यह बेटा बना सीएम:विष्णु देव साय , बालाजी मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में मुख्यमंत्री हुए शामिल*

IMG 20231228 WA0303

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर प्रवास के दौरान आज बालाजी मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए। उन्होंने भगवान बालाजी का आशीर्वाद लेकर कथा में मौजूद लोगों को संबोधित किया। श्रीमद्भागवत कथा में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मां चंडी, मां खुड़िया रानी, स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव के आशीर्वाद से जशपुर के इस बेटे को सीएम के रूप में काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि प्रथम जशपुर आगमन पर बालाजी भगवान, खुड़िया रानी एवं सभी जशपुरवासियों को प्रणाम करता हूं। आपके आशीर्वाद से इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इस पद की जिम्मेदारी अच्छे से निभा पाऊं यह सब आपके आशीर्वाद से संपन्न होगा। मुख्यमंत्री ने सभी को प्रणाम करते हुए सभी लोगों का आभार जताया। इस दौरान विधायक श्रीमती रायमुनि भगत एवं श्रीमती गोमती साय, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

Exit mobile version