जशपुरनगर। (सोनू जायसवाल )फर्ज आखिर फर्ज ही होता है,वो मां का फर्ज हो या फिर पुलिस को ड्यूटी का, दोनों फर्ज निभाने में एक मां ही बेहतर ढंग से निभा सकती है,जी हां….हम बात करने जा रहे हैं जशपुर जिले के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय की जो पुलिस विभाग की दायित्व को बखूबी संभालते हुए अपने 4 वर्षीय बेटा की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं,और अपने कार्य को समर्पित भावना से करती हैं।बिलासपुर जिले के बिल्हा निवासी प्रतिभा पाण्डेय पीएससी 2005 बैच डीएसपी रैंक में उनका चयन हुआ था,उन्होंने 2010 से 2013 तक घोर नक्सली क्षेत्र दंतेवाड़ा में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं,उसके बाद चंद्रपुर में एसडीओपी एवं बिलासपुर में एआईजी और गौरेला पेंड्रा में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रहकर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पांडे ने युवाओं को संदेश देते हुए कही है की देश की सेवा करने का मौका मिले तो जरूर अपनी मातृभूमि के लिए सेवा देना चाहिए, साथ ही सभी अपने सपने जरूर पूरा करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रीमति पांडे ने कही की महिलाएं भी आगे आ कर आपने कर्तव्य का निर्वहन कर देश भर में मातृभूमि की सेवा कर रही है।