जशपुरनगर 03 दिसम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के तीनों विधानसभा जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव के मतगणना कार्य चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना स्थल शासकीय मॉडल स्कूल डोडकाचौरा जशपुर में प्रातः 8.00 बजे से प्रारंभ हो गया है। प्रथम चक्र में डाक मत पत्र की गणना की जा रही है इसके पश्चात आधे घंटे के बाद 8.30 बजे ईवीएम मतगणना प्रारंभ होगी।
मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना स्थल में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जहाँ 350 से अधिक जवान तैनात है। साथ ही शहर के चौक-चौराहों सहित चयनित स्थलों पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात है।