Site icon Groundzeronews

*ग्राउंड जीरो ई न्यूज में खबर प्रकाशित होने के 12 घण्टे के भीतर महिला डॉक्टर पहुंची सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,आधा घण्टे चक्का जाम करने से हड़कम्प में आया प्रशासन और आनन फानन में भेजा डॉक्टर, सालों से मांग कर रहे ग्रामीणों में खुशी की लहर*

IMG 20221012 WA0011

जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता):-बड़ी खबर जशपुर जिले के सन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकल कर आ रही है।जहां बताया जा रहा है कल शाम सन्ना हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर लक्ष्मी पैंकरा ने ज्वाइन कर लिया है और आज सुबह से ही अपनी सेवा ग्रामीणों को देने लगीं हैं।

पको बता दें कि बीते दिन मंगलवार को ही सन्ना स्वास्थ्य विभाग के सामने डॉक्टर की मांग और पड़ा शव का पोस्टमार्टम नही होने से नाराज ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के सामने ही सड़क में चक्का जाम कर दिया था।और जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल बगीचा से डॉक्टर भेज कर शव का पोस्टमार्टम करा दिया परन्तु ग्रामीणों का बहुप्रत्यक्षित मांग सन्ना में डॉक्टर की प्रमामेन्ट पोस्टिंग के लिए ग्रामीण अड़े रहे।वहीं लोकल प्रशासन के मान मनौवल के बाद ग्रामीण माने और चक्का जाम खोल दिया।जिस पूरी खबर को हम ग्राउंड जीरो ई न्यूज में प्राथमिकता से उठाते रहे और अंततः कल देर शाम ही सन्ना में महिला डॉक्टर लक्ष्मी पैंकरा ने स्वास्थ्य विभाग आ कर ज्वाइन कर लिया और आज सुबह से ग्रामीणों को अपना सेवा भी देने लगी।आपको को यह भी बता दें कि सन्ना में सालों से महिला डॉक्टर की पोस्टिंग करने की मांग ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा था।जिसके लिए सन्ना के समाज सेवियों ने पूर्व में भी कई बार आंदोलन, धरना प्रदर्शन,रैली करके अपनी मांग सरकार के कयास रखी थी।वहीं अब सन्ना में महिला डॉक्टर की पोस्टिंग के बाद ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिल रहा है।वहीं ग्रामीणों ने हमारे ग्राउंड जीरो ई न्यूज को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Exit mobile version