Site icon Groundzeronews

*वरिष्ठता सूची में महिला शिक्षको को नही मिलेगा अतिरिक्त लाभ,दिव्यांगों की तैयार होगी अलग सूची,शिक्षक संगठनों के साथ बैठक में किया गया निर्णय,ठंड में स्कूल के समय परिवर्तन पर लिया गया यह निर्णय……*

IMG 20221203 WA0034

 

जशपुर नगर। कलेक्टर डॉ रवि मित्तल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेड कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव, और जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी उपस्थित रही। छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष रूपेश कुमार पाणिग्राही, ज़िला सचिव सैय्यद सरवर हुसैन ने बैठक में सुझाव रखे साथ ही अन्य शिक्षक संगठन के लोगो ने अपना विचार रखा। शालेय शिक्षक संगठन ने काउन्सिलिंग के लिए लिखित विचार दिया, सर्व सहमति से निर्णय किया गया कि जिला स्तरीय काउंसिलिंग होगा। इसमे दिव्यांग शिक्षको का अलग से वरिष्ठता सूची तैयार किया जाएगा। महिला शिक्षकों को काउंसिलिंग में कोई अतिरिक्त लाभ नही दिया जाएगा। जल्द से जल्द पदांकन सूची काउंसलिंग से जारी किया जाना सुनिश्चित होगा । इसके अतिरिक्त ठंड के दिन में शाला संचालन के संबंध में कार्यकारी अध्यक्ष रूपेश पाणिग्राही ने बात रखी कि ठंड के दिनों में शाला स्तर में छात्र छात्राओं सहित शिक्षको की समस्या को देखते हुए, शनिवार को 9 से साढ़े 12 और अन्य दिनों के लिए सुबह सवा 10 से 4 बजे तक शाला संचालन का प्रस्ताव रखा, ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो। इसके लिए दीर्घकालीन अवकाश को 15 मिनट कम करने की बात कही। कलेक्टर डॉ मित्तल ने सुझाव पर जल्दआदेश जारी करने का आदेश दिया।

Exit mobile version